छत्तीसगढ़

कवडीयों का आस्था व भक्ति के साथ हुआ भव्य स्वागत, रूद्रेश्वर महादेव की हुई विशेष पूजा-अर्चना

मातृशक्ति संस्कार की जननी होकर धर्म की है ध्वजवाहिका -:दयाराम साहू

धमतरी (प्रखर) सावन माह के समाप्ति अवसर पर ग्राम दर्री की महिलाओं द्वारा विशाल कांवड़ यात्रा गांव में भ्रमण पश्चात भगवान भोले भंडारी की पूजा अर्चना कर रुद्रेश्वर महादेव मंदिर के लिए प्रस्थान सैकड़ो की संख्या में जबकि है तो पूरा वातावरण धर्ममय होकर बोल बम हर हर महादेव के नारे से गूंज रहा था कावड़ यात्रा में शामिल सभी धर्म प्रेमियों का स्वागत क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी एवं साहू समाज के प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू द्वारा करते हुए सभी को रक्षाबंधन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिंदुत्व जीवन जीने की एक सफल जीवन पद्धति है जो वसुदेव कुटुंबकम की मार्ग पर चलती है और यही संस्कार हमारी मातृशक्ति समाज में हम सबको देता है इसी कारण सच्चे अर्थ में धर्म ध्वजा वाहिका के रूप में महिलाओं का सामने आना सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करने के लिए उनकी भूमिका को समाज धर्म ध्वजवाहीका के रूप में स्वीकार करता है स्वागत के इस अवसर पर शामिल होने वालों में सेखन साहू , निरंजन साहू, राम दयाल साहू, खुमान साहू, योगेश केसरिया, अशोक कुमार, जयकिशन, अभिषेक शर्मा, अमन, एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे l कावड़ यात्रा जिसमें महिला प्रमुख तिजीया कुंभकार सरपंच गीतेस्वरी निरंजन साहू सेविका , ओमबाई, लता, टीकेस्वरी, मान, दीपा, निशा, चम्पेश, गोमती, कामीनी, हितेश, पुष्पा, अंनु, गीतु, तनु, खेमा, पूजा, हीरा, गेस्वरी, मेम, डेरहा विजय आदि प्रमुख रूप से हैं।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button