छत्तीसगढ़राजनीति

भरी धूप में बच्चों को नंगे पैर देख विधायक उपाध्याय ने पहनाई चप्पल

रायपुर। विधायक विकास उपाध्याय बुधवार को क्षेत्र में विकास कार्यों के निरिक्षण के लिए निकले। इस दौरान उनकी नजर वहाँ भरी धूप में नंगे पांव खड़े बच्चों पर पड़ी। विधायक से यह सहन नहीं हुआ और उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहकर दुकान से चप्पल खरीदवाये और बच्चों को चप्पल पहनाए। बता दें कि संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय बुधवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र.24 के रामनगर, गोकुल नगर, शीतला पारा, सुदामा नगर, झण्डा चौंक भरत नगर और संत रामदास वार्ड क्र.25 अन्तर्गत भरत नगर झण्डा चौंक, छोटा रामनगर, भवानी नगर, कृष्णा नगर के रहवासियों से रूबरू हुए और उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने वार्ड के विकास कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने शीतला तालाब और कर्मा चौक के सौन्दर्यीकरण का जायजा लिया। वार्डों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी एवं ठेकेदारों को निर्देशित भी किया। इस दौरान वार्ड क्र.24 के पार्षद व जोन अध्यक्ष मनीराम साहू, भागवत साहू सहित काफी संख्या में आमजन सम्मिलित हुए।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button