देश मजबूत हाथों में,धमतरी के विकास की चिंता करे विधायक- चेतन हिन्दूजा

धमतरी (प्रखर) विधायक ओंकार साहू ने हाल ही में एक बयान जारी कर मोदी सरकार की साख गिरने का आरोप लगाने के साथ मजबूर सरकार कहा, इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिन्दूजा ने कहा कि पीएम मोदी की 3.0 की सरकार भी मजबूती से काम कर रही है। भारत की जनता ने देश को मजबूत हाथों में सौंपा इसलिए देश सुरक्षित है, धमतरी विधायक को अपने विधानसभा की चिंता कर ध्यान विकास कार्यो पर देना चाहिए। उनके कार्यकाल को 10 माह बीतने को है, अब तक एक भी ऐसी उपलब्धि हासिल नहीं की है कि उसे जनता के बीच बता सके। सिर्फ अपने नेताओं को खुश करने के लिए पीएम पर आरोप लगा देने से राजनीति नहीं चलेगी बल्कि धमतरी की जनता ने उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिनिधित्व सौंपा है, अपनी जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभाने के लिए विकास के प्रोजेक्ट बनाकर उन्हें स्वीकृति कराने का प्रयास करना चाहिए। विपक्ष में होने का बहाना चलने वाला नहीं है क्योंकि पिछले कार्यकाल में रंजना साहू विपक्ष की विधायक थी उन्होंने लगातार प्रयास कर धमतरी में अनेक काम करवाकर यह दर्शा दिया कि जनप्रतिनिधि में अगर नेतृत्व क्षमता हो तो विपक्ष में रहकर भी विकास कार्य कराया जा सकता है। रही बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के तीसरे कार्यकाल की तो महज तीन माह में ही पांच बड़े फैसले लेकर दर्शा दिया कि मोदी जी मजबूती के साथ देश को आगे बढ़ाने का काम जारी रखेंगे। तीसरी बार सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट में किसानों के लिए बड़े एलान करने के साथ कृषि क्षेत्र ने नई क्रांति के लिए 12 परियोजनाओ को मंजूरी दी गयी है। वक्फ की जमीन मामले में सरकार ने अपने कदम पीछे नही किये बल्कि विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे झूठ को सामने लाने के लिए जेपीसी बना दी ताकि विवाद का निपटारा हो सके। सरकार के द्वारा देश हित मे जो फैसले लिए जा रहे उससे सरकार की पहले की तरह मजबूत इमेज उभरकर सामने आई है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बार बार आरोप लगाया कि सरकार दलितों को ब्यूरोक्रेसी में बड़े पदों पर पहुंचने नहीं देती है, एक दलित अधिकारी को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन और सीईओ बनाकर करारा जवाब पीएम ने दिया है। विपक्ष का काम आरोप लगाने का लेकिन हर बार मोदी सरकार ने अपने फैसलों के जरिये नहले पर दहला मारते हुए विपक्ष को मुंह की खानी पर मजबूर किया है, इसलिए धमतरी विधायक को पीएम पर आरोप लगाकर अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश नहीं करना चाहिए बल्कि जनता ने जिस काम के लिए चुना है वह काम करने विकास के प्रति समर्पण दिखाना चाहिए।