छत्तीसगढ़
रायपुर में फिर चाकूबाजी, घायल अस्पताल में भर्ती

रायपुर में फिर चाकूबाजी, घायल अस्पताल में भर्ती
रायपुर। राजधानी में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने देवपुरी सब्जी मंडी के पास एक माल वाहक वाहन के चालक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश वाहन लूट कर फरार हो गए। यह घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के देवपुरी सब्जी मंडी के पास हुई। वाहन चालक सब्जी लेने मंडी पहुंच रहा था तभी अचानक, अज्ञात बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी वाहन को लेकर मौके से फरार हो गए। घायल चालक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।