छत्तीसगढ़

श्री गणेश मंदिर में सिद्ध गणेशजी का ब्रह्ममुहूर्त से शुरू हुआ 24 घंटे अखंड जलाभिषेक, प्रतिवर्ष होता है ऐसा धार्मिक आयोजन

श्री गणेश मंदिर में विशेष पूजा अनुष्ठान में सपरिवार शामिल हुए प्रीतेश गांधी

धमतरी (प्रखर) भगवान गणेश जी की स्थापना से पूर्व मठ मंदिर चौक स्थित सिद्धिविनायक श्री गणेश मंदिर में 24 घंटे का अखंड जलाभिषेक करने की पुरातनकालीन परंपरा एक लंबे समय से चली आ रही है। जिसमें शहर सहित आसपास के क्षेत्र के काफी लोग शामिल होकर पुण्यलाभ प्राप्त करते हैं। तीज पर्व की सुबह ब्रह्ममुहूर्त में विशेष पूजा अर्चना करते हुए अखंड जलाभिषेक की पवित्र शुरुआत पूरी आस्था एवं श्रद्धा के साथ भक्तजनों के द्वारा धर्ममय वातावरण में प्रारंभ हुई। इससे पूर्व पूजा अर्चना को मंदिर के पुजारी पंडित होमन प्रसाद शास्त्री सहित विद्वानजनों ने श्रद्धालुओं की उपस्थिति में मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराते हुए क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि की प्रार्थना करते हुए विश्व शांति के लिए सर्वे संतु सुखिना सर्वे संतु निरामया की भावना के साथ भगवान गणेश जी से विशेष मन्नत मांगते हुए 11 दिवस के गणेशोत्सव को आपसी एकता, प्रेम, भाईचारा तथा अपनत्व की मिसाल बताया। गौरतलब है शहर के हृदय स्थल में होने वालें इस आयोजन का कल सुबह गणेश चतुर्थी पर्व की शुरुआत के साथ विशेष पूजा अर्चना करते हुए महा अनुष्ठान संपन्न किया जाएगा। जिसमें श्रद्धालुगण के उपस्थिति की अपील मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रोहिताश मिश्रा एवं प्रमुख सदस्यों के द्वारा की गई है। उक्त पूजा अर्चना को संपन्न करने के लिए यजमान की भूमिका में शहर के समाज सेवी तथा सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी सपरिवार शामिल हुए। प्रीतेश गांधी ने इस अवसर पर शहरवासियों की मंगल कामना करते हुए भगवान श्री गणेश जी की सहस्त्र धारा 24 घंटे के अखंड जलाभिषेक को उपस्थित भक्तजनों के साथ आगे बढ़ाते हुए कहा कि धर्म की नगरी धमतरी अपने नाम के अनुरूप आपसी प्रेम ,भाईचारे तथा संबंधों की पवित्रता के लिए जाना जाता है । इसलिए शहर वासियों को इसमें प्रमुख रूप से शामिल होकर अपने आध्यात्मिक व नैतिक दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से राजेंद्र शर्मा पार्षद, श्रीमती नलिनी सोनी और बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button