रायपुर : ईदगाह भाठा के पास गणेश पंडाल में तोड़फोड़ के दोनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी शेख जाफर और शेख जाकिर को किया गिरफ्तार
रायपुर। आजाद चौक थाना इलाके के ईदगाह भाठा के पास भगवान गणेश के पंडाल में तोड़फोड़ का मामला सामने आने के बाद देर रात खूब हंगामा हुआ। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने मामले में विज्ञप्ति जारी कर बताया की, पुलिस ने आरोपी शेख जाफर उर्फ झोल्टू पिता शेख जब्बार 20 साल पता ईदगाहभाठा रायपुर और शेख जाकिर पिता शेख गल्लू 30 साल पता ईदगाहभाठा रायपुर को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार रात शेख जाफर उर्फ झोल्टू निवासी ईदगाहभाठा उनसे वाद विवाद एवं मारपीट किया एवं धार्मिक भावनाओ को क्षति पहुँचाया। मामले में अपराध कायम कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
यह है पूरा मामला :
राजधानी में गणेश चतुर्थी से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को एक युवक द्वारा पंडाल में रखी प्रतिमा को तोड़ने का मामला सामने आया। घटना के बाद हिंदू संगठनों ने देर रात आजाद चौक थाने का घेराव कर दिया। स्थानीय पार्षद दीपक जायसवाल के साथ मिलकर लोगों ने जमकर विरोध किया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।
प्रार्थी शुभम सारथी ने पुलिस को बताया कि आजाद चौक थाना क्षेत्र के लाखे नगर के पास शुक्रवार रात 10 बजे एक विशेष समुदाय के युवक ने पंडाल में रखी गणेश प्रतिमा के निचले हिस्से को तोड़ दिया। समिति के सदस्यों ने जब ऐसा करने से मना किया। तो उनसे गाली-गलौज की। कुछ देर बहसबाजी करने के बाद युवक वहां से फरार हो गया। इसकी खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय और हिंदू संगठन के लोग थाने पहुंचकर नारेबाजी और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, एएसपी अनुराग झा, सीएसपी अमन झा सहित चार थानों के प्रभारी मौके पहुंचे। पुलिस ने मामले में देर रात ही एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
मामले में स्थानीय पार्षद दीपक जायसवाल ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। पार्षद ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीँ मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है, कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।



