गंगरेल बांध में डोंगरगढ़ के युवक की डूबने से मौत,जांच में जुटी पुलिस


धमतरी(प्रखर) गंगरेल बांध में शनिवार की दोपहर बड़ा हादसा हुआ है। बांध में डूबने से डोंगरगढ़ युवक की मौत हो गई। रेस्क्यू कर शव को निकाल कर 108 एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
शनिवार की दोपहर सूचना मिली कि गंगरेल बांध के छोटे बोटिंग पॉइंट की तरफ एक युवक डूब गया है।रुद्री पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस से ईएमटी के रूपमती और पायलट परमजीत सिंह भी पहुंचे।थोड़ी देर बाद शव को निकाला गया। जिसकी शिनाख्ति डोंगरगढ़ निवासी संगम सागर 22 वर्ष के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि युवक अभी तक कुछ दिनों से धमतरी के गंगरेल में आकर अपने दोस्त के यहां रहता था। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि वह वोटिंग और नाव भी सीखा करता था। आज डूबने से उसकी मौत हो गई। मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। कुछ लोगों का कहना है कि नहाने गया था इसी दौरान मौत हो गई। जबकि कुछ लोग दबी जुबान से यह भी कह रहे थे कि वह बोटिंग सीखता था शायद इस हादसे में उसकी मौत हुई होगी। बहरहाल यह जांच का विषय है। सूचना मिलने पर रुद्री थाना प्रभारी अमित बघेल भी मौके पर पहुंच गए।