26 जनवरी को राधाकृष्ण भवन में डाइबिटीज़ पर संगोष्ठी
शुगर की बीमारी से लड़ने और बचने के लिए मार्गदर्शन और जागरूकता सबसे जरूरी-पँ राजेश

धमतरी (प्रखर) शहर के महालक्ष्मी ग्रीन्स कॉलोनी स्थित राधा कृष्ण भवन में आगामी 26 जनवरी को डाइबिटीज़ पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, इसमे मध्य भारत के प्रसिद्ध एंडोक्रिनोलॉजिस्ट डॉ तरुण मिश्रा मधुमेह पर मार्गदर्शन देंगे। ये कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चलेगा, इसमें कोई भी शामिल होकर एक्सपर्ट का मार्गदर्शन ले सकता है डॉ तरुण मिश्रा, मधुमेह से बचाव के तरीके के साथ इस से जुड़ी भ्रांतियों पर भी अपनी राय और अनुभव साझा करेंगे, जिस का फायदा धमतरी वालो को मिलेगा।
आयोजन में धमतरी से डॉ प्रभात गुप्ता, डॉ श्याम अग्रवाल,प्रदीप मिरणी, डॉ राजेश मित्तल,दीपक लखोटिया और बजरंग अग्रवाल भी अतिथि होंगे इस संगोष्ठी का आयोजन धमतरी के समाजसेवी और भाजपा नेता पँ राजेश शर्मा के द्वारा किया जा रहा है, पँ राजेश ने कहा कि आज मधुमेह एक आम बीमारी बन चुकी है अब तो कम उम्र के बच्चे भी इसकी चपेट में आने लगे है, ऐसे में क्या खाएं क्या नही, जीवन चर्या क्या हो, और इस रोग से कैसे लड़ सकते है कैसे बच सकते है, ये सब आम लोगों को जानना बेहद अहम है, पँ राजेश ने कहा कि धमतरी के लोगो को बेहतर से बेहतर मार्गदर्शन मिलना चाहिए, इसी उद्देश्य को लेकर ये संगोष्ठी करवाई जा रही है।



