राष्ट्रीय

हिमाचल प्रदेश में मिला इमरान की पार्टी पीटीआई का झंडा, पुलिस जांच में जुटी

हिमाचल प्रदेश में मिला इमरान की पार्टी पीटीआई का झंडा, पुलिस जांच में जुटी

शिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा में देवदार के घने जंगल के बीच पाकिस्तान के गुब्बारे और झंडा मिला है। जिला चंबा की सलूणी पुलिस ने सामान कब्जे में ले लिया है और केस दर्ज कर लिया है। झंडा सलूनी उपमंडल की किहार-भद्रवाह सडक़ पर चांदल नाले के पास मिला है। देवदार के घने जंगल के बीच गुब्बारों के साथ मिले पाकिस्तानी झंडे में पाकिस्तान के राजनीतिक दल पीटीआई का नाम और चुनाव चिह्न भी है। इससे लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।

पुलिस चौकी सलूणी के स्टाफ ने झंडे को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार सलूणी के साथ चांदल जंगल में स्थानीय युवक घास लाने गए थे। इसी दौरान युवकों की नजर जमीन पर गिरे झंडे पर पड़ी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस चौकी सलूणी को दी। सूचना पाते ही मुख्य आरक्षी अंगत सिंह व एचएचसी भरत भूषण मौका पर पहुंचकर झंडे व गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है।

इमरान खान की पार्टी का है झंडा
यह झंडा पाकिस्तान के राजनीतिक दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का है, जिसे किसी ने जमीन पर सजा कर रखा था। जनवरी में भी इसी इलाके में हिमाचल व जम्मू-कश्मीर की सीमा पर किलोड क्षेत्र में सैटेलाइट फोन की लोकेशन मिली थी। इस पर पुलिस ने जांच भी की थी। भारत में बिना अनुमति के सैटेलाइट फोन ले जाना या इस्तेमाल करना गैरकानूनी है, और ऐसा करने पर जुर्माना या गिरफ्तारी भी हो सकती है। भारतीय वायरलेस टेलीग्राफी अधिनियम, 1933 की धारा 6 के तहत, बिना अनुमति के सैटेलाइट फोन रखना या इस्तेमाल करना अवैध है।

क्या बोले पुलिस अधिकारी रंजन शर्मा
उपमंडलीय पुलिस अधिकारी सलूणी रंजन शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्तान के राजनीतिक दल के झंडे को गुब्बारों सहित पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। और जांच की जा रही है कि यहां तक यह झंडा कैसे पहुंचा।

Author Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button