धमतरी विधायक को नही है आमदी की कोई चिंता – कविंद्र जैन

नगर को सुंदर और सुरक्षित बनायेंगे – ज्योति साहू
गांव चलो बस्ती चलो अभियान में आम जनता से रूबरू हुए भाजपाई

धमतरी (प्रखर) भारतीय जनता पार्टी द्वारा इन दिनों गांव चलो बस्ती चलो अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रमुख पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों का अलग अलग गांव में प्रवास कार्यक्रम बनाया गया है। नगर पंचायत आमदी में प्रवास पर पहुंचे भाजपा जिला उपाध्यक्ष कविंद्र जैन ने वहां के वरिष्ठ शिव प्रसाद साहू के निवास पहुंच कर उनका कुशलक्षेम पूछा, सामाजिक प्रमुखों के घर जाकर उनसे समाज के उत्थान के लिए चल रही सरकार की योजनाओं की चर्चा की। युवाओं और विद्यार्थियों से नई शिक्षा नीति, नए पाठ्यक्रमों, रोजगार के अवसर तथा स्टार्टअप्स के विषय में सकारात्मक बातचीत की। इस दौरान शीतला मंदिर जाकर माता का आशीर्वाद भी लिया। श्री जैन ने कार्यकर्ताओं के साथ पशु चिकित्सालय तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। बस्ती में लोगों के बीच चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं जानी

गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं, एंबुलेंस की अनुपलब्धता, नशे की समस्या, सुरक्षा संबंधी इंतजामों की खामियों सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर सीधे अधिकारियों से बात की और जल्द ही समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया। श्री जैन ने आश्चर्य व्यक्त किया कि आमदी विधायक ओंकार साहू का निवास होते हुए भी वो नगर की छोटी छोटी समस्याओं के प्रति उदासीन हैं। उन्हें आमदी की समस्याओं की कोई चिंता नहीं है। श्री जैन ने आमदी नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती ज्योति साहू एवं पार्षदों को इन समस्याओं के विषय में संबंधित अधिकारी को पत्र लिखने का निर्देश दिया साथ ही बैंकिंग सुविधाएं , रिक्त पदों की भर्ती सहित कुछ शासन स्तर की समस्याओं के लिए प्रभारी मंत्री ले मिलकर उसका समाधान कराने की बात कही। नगर पंचायत ज्योति साहू ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर आमदी नगर को सुंदर और सुरक्षित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष कोमल यादव, सभापति उमानंद कुंभकार, सभापति सुनीता साहू, सभापति जागेश्वर नेताम, सभापति सरिता साहू, सभापति किरण साहू, पार्षद नारायण मटियारा, तरुण कुमार साहू, कृपाल साहू कार्तिक राम साहू मितेश साहू कमल साहू रेवत साहू शिवप्रसाद साहू रामजी धीवर उपासना धीवर तुषार धीवर सम्मिलित हुए।