धनेन्द्र साहू ने धान के एमएसपी में वृद्धि को बताया ऊंट के मुंह में जीरा, मंत्री जायसवाल बोले यह छत्तीसगढ़ को बड़ा तोहफा

धनेन्द्र साहू ने धान के एमएसपी में वृद्धि को बताया ऊंट के मुंह में जीरा, मंत्री जायसवाल बोले यह छत्तीसगढ़ को बड़ा तोहफा
रायपुर। मोदी सरकार ने देशभर के करोड़ों किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है। कैबिनेट मीटिंग में लिए गए बड़े फैसलों में धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी 69 रुपये बढ़ाये जाने का फैसला लिया गया। केंद्र सरकार द्वारा धान की एमएसपी में वृद्धि पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा धान की एमएसपी में यह वृद्धि ऊंट के मुंह में जीरे की तरह है। छग में 3100 रुपए में धान लेते हैं तो इतनी ही एमएसपी हो। सरकार किसानों की आय दोगुना करने की बात करती है और एमएसपी बढ़ाने के नाम पर किसानों के साथ छल करती हैं।
वहीँ इस मामले में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने धान की एमएसपी में 70 रुपए वृद्धि की है। मोटे और पतले अनाज में 70 रुपए बढ़ाया गया है। एमएसपी 2370 और 2390 रुपए कर दिया गया है। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में 3100 रुपए की दर से धान खरीदी जारी रहेगी।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट मीटिंग में लिए गए बड़े फैसलों का एलान करते हुए यह बताया था कि सरकार ने 2025-26 के खरीफ सत्र के लिए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी 69 रुपये बढ़ाकर 2369 रुपये प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अक्ष्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया। इस एलान के बाद आने वाले सीजन में 1 क्विंटल धान के लिए किसानों को कम से कम 2369 रुपये दिए जाएंगे। इससे पहले किसानों को 1 क्विंटल धान के लिए करीब 2300 रुपये दिए जाते थे। इसे अब 69 रुपये बढ़ा दिया गया है। विपणन सत्र 2025-26 के लिए 14 खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को भी स्वीकृति दी गई है।