छत्तीसगढ़

समाधान शिविर मुख्यमंत्री साय की दूरदर्शी सोच का परिणाम: महापौर रामू रोहरा

 

भोथली कंडेल में हुआ शिविर का आयोजन, जनसमस्याओं का हुआ त्वरित निराकरण

 

धमतरी। जनसेवा और सुशासन की मंशा को साकार करते हुए ग्राम भोथली कंडेल में आज एक भव्य समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं एवं सुझावों को प्रशासन के समक्ष रखा।

 

रामू रोहरा ने समाधान शिविर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की दूरदर्शिता और जनहितैषी दृष्टिकोण का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा,

 

“साय सरकार ने केवल डेढ़ वर्ष में वह कर दिखाया है जो वर्षों से लंबित था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ में 18 लाख रुके हुए प्रधानमंत्री आवासों को स्वीकृति दी गई है।”

महापौर ने बताया कि शिविर के माध्यम से जनता की समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया जा रहा है। कुछ जटिल मामलों को संबंधित विभागों को भेजकर समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

 

जनता के द्वार पर प्रशासन: सुशासन तिहार की भावना

रामू रोहरा ने “सुशासन तिहार” का उल्लेख करते हुए कहा कि यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि सरकार की जनता के प्रति जवाबदेही और संवेदनशीलता का प्रतीक है।

 

“आज पूरा प्रशासनिक अमला गांवों में उतरकर जनता की सेवा कर रहा है, ताकि लोगों को दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। यही है सच्चा लोकतंत्र और सुशासन,” उन्होंने कहा।

 

तेज़ गति से होगा विकास: डबल इंजन सरकार का वादा

भविष्य की योजनाओं की चर्चा करते हुए महापौर ने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार के सहयोग से विकास को नई रफ्तार मिलेगी।

 

“हर वर्ग, हर क्षेत्र को साथ लेकर चलने वाली यह सरकार गांव, गरीब और किसान के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है।”

 

जनता ने सराहा शिविर की व्यवस्था

 

समाधान शिविर में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे सरकार की सकारात्मक पहल बताया। लोगों ने उम्मीद जताई कि इस तरह के आयोजन नियमित रूप से होते रहें, जिससे प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और तीव्रता बनी रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button