छत्तीसगढ़

भाजपा सरकार बनने के बाद बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई : सुशील आनंद शुक्ला

भाजपा सरकार बनने के बाद बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई : सुशील आनंद शुक्ला

रायपुर। बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूरे प्रदेश भर में अघोषित रूप से बिजली की कटौती की जा रही हैं, हर जिले हर गाँव में घंटों बिजली जा रही है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार बनने के बाद बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। पहले सरप्लस बिजली यहाँ चलती थी, सरकार को बिजली कटौती को लेकर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। इसके पीछे षड्यंत्र है केंद्र के दबाव में राज्य सरकार दूसरे राज्यों को बिजली बेच रही है। उन्होंने कहा इसका खामियाजा छग की जनता को भुगतना पड़ा है।

पूर्व राष्ट्रीय महासचिव संजय विनायक जोशी के छत्तीसगढ़ दौरे पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि संजय जोशी बेहद विद्वान और दूरदर्शी नेता हैं, भाजपा ने षड्यंत्र पूर्वक उनको सत्ता से दूर रखा है, सत्ता के अहम के कारण गौठान बंद किया हैं, इसलिए कभी गौ अभयारण्य और गोधाम बनाने की बात कर रहे है।
गायों के सरंक्षण के लिए गौठान से बेहतर योजना कोई नहीं हो सकती हैं। वहीँ राजनांदगांव में रेत खनन के मामलें पर शुक्ला ने कहा, सत्ता रूढ़ दल के नेताओं के सरंक्षण के कारण ये बेलगाम हो चुका है। बलरामपुर में आरक्षक की मौत, गरियाबंद में पत्रकारों को पीट पीट कर मारा जा रहा है। इसके पीछे सरकार का सरंक्षण है। ये उनके ही जनप्रतिनिधि चला रहे हैं, ऐसे ये खनन माफिया तो होगा ही, इस पर अंकुश कैसे लगायेंगे।

विजय शर्मा द्वारा कांग्रेस पर गोबर घोटाले के आरोप पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि विजय शर्मा कोरी बयानबाजी गाल बजाना बंद करे। वो बताए कितना गोबर का घोटाला हुआ हैं? उनके दिमाग़ में ही घोटाला भरा हैं, सुबह शाम बस घोटाले को लेकर झूठे बयानबाजी करते हैं, डेढ़ साल से अधिक हो गया हैं सरकार में आए, अपनी जिम्मेदारी समझे, नहीं तो फिर विपक्ष में आकर जिन्दाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाने के लिए तैयार रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button