छत्तीसगढ़ में बिजली की समस्या कांग्रेस सरकार की देन : अरुण साव

विभिन्न मुद्दों पर उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को घेरा
रायपुर। राजधानी सहित प्रदेश भर में हो रही बिजली कटौती को कांग्रेस मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली की दुर्दशा कांग्रेस की सरकार ने की है। 5 साल में कांग्रेस की सरकार ने ना उत्पादन बढ़ाया न मेंटेनेंस किया। अरुण साव ने कहा हमारी सरकार बनने के बाद लगातार उत्पादन बढ़ा है। बिजली पूर्ति करने का कार्य हमारी सरकार कर रही है। बारिश आंधी तूफान के चलते दिक्कते आई है, नियमित बिजली आपूर्ति के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है।
युक्तियुक्तकरण पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि युक्ति युक्तकरण का काम पूरा हो गया है। शिक्षक विहीन स्कूल थे वहां शिक्षकों की नियुक्ति हो गई है।
समय पर शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा हमारी सरकार में शिक्षा का स्तर ऊंचा करने का काम हो रहा है। बच्चों को शिक्षा अच्छा मिला इस पर काम हो रहा है।
धर्मांतरण पर दीपक बैज के नोटिस भेजने के मामले में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने निशाना साधा। उन्होंने कहा जग जाहिर है कांग्रेस सरकार में क्या हो रहा था, कांग्रेस की सरकार में धर्मांतरण को खुली छूट थी। वहीँ राजनांदगांव में रेत माफियाओं के गोली चलाने के मामले में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि प्रदेश में कोई माफिया नहीं चलेगा। अपराधी कितना भी बड़ा हो, मजबूत और ठोस कार्यवाही होगी। छत्तीसगढ़ में किसी माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कानून हाथ में लेने वाले के ऊपर कठोर कार्रवाई होगी।