ठेकेदार की गलती, टेंडर प्रक्रिया की गफलतबाजी लेट लतीफी के लिए जिम्मेदार लेकिन आमापारा के रहवासियों को मिलेगा निश्चित जलभराव से छुटकारा यह तय, पार्षद का दावा

वार्ड सहित शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आज भी है प्रतिबद्ध – विजय मोटवानी
धमतरी(प्रखर) आमापारा वार्ड में बालक चौक से मकई तालाब तक बरसाती पानी को ले जाने के लिए जो पाइप NP2 डाला गया था वह टेंडर की शर्तों के मानक अनुरूप नहीं होने के कारण रद्द कर दिया क्या तथा फिर से टेंडर में दर्शाए अनुसार NP3 पाइप डालने हेतु रिटेंडर किया गया है लेकिन निविदा प्रक्रिया के नियम अनुसार किसी भी ठेकेदार द्वारा टेंडर नहीं डाले जाने के कारण दूसरे बार टेंडर निकाला गया है और यही एकमात्र कारण है जिससे 1 जुलाई से पूर्व या कार्य पूरा नहीं हो सका है जो वास्तव में पूर्व ठेकेदार की गलती, निविदा की जटिल प्रक्रिया के चलते निर्मित हुआ है उक्त बातें आमापारा वार्ड के पार्षद तथा लोक निर्माण विभाग प्रभारी सदस्य विजय मोटवानी द्वारा बताया गया है उन्होंने कहा है कि वह आज भी आमापारा वार्ड सहित शहर वासियों को बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं आगामी समय में पाइपलाइन संबंधी जो अनियमिताओं को उजागर किया गया था उसे सही करते हुए कार्य को अंजाम दिया जाएगा और वह फिर से कह रहे हैं कि आने वाले समय में आमापारा के रहवासियों को बरसात के जलभराव से छुटकारा मिलेगा तथा यह पानी मकई तालाब को भरने के लिए डाइवर्ट रास्ते से पहुंच जाएगा। उन्होंने आगे कहा है कि बरसात के कारण स्ट्रीट लाइट में निरंतर जो प्रॉब्लम आ रहा है उसे दूर करने के लिए निगम के विद्युत विभाग के स्तर पर इस आवश्यक सेवा को बहाल करने के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य किया जा रहा है। वार्ड विकास हेतु एक करोड रुपए की मिली है स्वीकृति आमापारा वार्ड में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार तथा समुचित व्यवस्था हेतु भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश में सरकार आते ही एक करोड़ का फंड अलर्ट किया गया है जो पार्षद की सक्रियता का साक्षात प्रमाण है जिससे नालियों को दुरुस्त करते हुए पानी निकासी की सम व्यवस्था सम्मिलित है इसके साथ ही पार्षद का ही प्रयास रहा की बालक चौक से लेकर मकई तालाब तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य नगर निगम के द्वारा अमली जामा पहनाया गया है। पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि विकास की गारंटी तथा ईमानदारी का शत प्रतिशत प्रमाण का नाम है महापौर रामू रोहरा जो की दुनिया की चकाचौंध से दूर रहकर एक्टिवा में सुबह 5:00 से जनता तथा शहर के कार्य को अंजाम देते रहते हैं आज पूरी जनता उन्हें वादा निभाने वाले प्रबल नेतृत्व के रूप में स्वीकार करती है और मैं भी गारंटी देता हूं कि महापौर जी के नेतृत्व में शहर हित के संपूर्ण वादों को पूरा किया जाएगा।
