पार्षद कुलेश सोनी के जन्मदिन को नगर निगम में दिया उत्सव का रूप

सार्वजनिक जीवन में सेवा और विकास के लिए सामूहिक सहभागिता की है आवश्यकता जिसके लिए सभी पार्षदों को बंधन होगा एक कड़ी में -विजय मोटवानी
धमतरी(प्रखर) नगर निगम में 5 दिनों की सावन पूर्व की झड़ी की वीरानी एवं सन्नाटे को दूर करते हुए आज जब पाषर्दगढ़ कार्यालय पहुंचे तो वहां अपने सहयोगी ऊर्जावान साथी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर वार्ड के पार्षद कुलेश सोनी के जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए सभी पार्षद एक साथ निगम के पोर्च में खड़े होकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी इसके साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए आपस में सामंजस रख कर सेवा के कार्यों को आगे बढ़ने का संकल्प लेते हुए कहा कि महापौर रामू रोहरा के विकास को आगे बढ़ाने के लिए सामूहिकता एवं दृढ़ संकल्प की आवश्यकता है ऐसे उत्सव हम सबको एक सूत्र में हमेशा बांधते रहेगी इसलिए प्रत्येक पार्षद के जीवन के प्रत्येक क्षणो आपसी सहभागिता जनता की साथ सेवा के साथ-साथ शहर विकास को एक नया आयाम देगी। इस कड़ी के सूत्रधार बने आमापारा वार्ड के पार्षद एवं नगर निगम के लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि निर्वाचित अवधि का 5 साल हमें जीवन में एक परिवार की तरह एक सूत्र में पिरो देता है और यही हमारे सार्वजनिक जीवन में जनप्रतिनिधि की सार्थकता को भी सिद्ध करना है इसी के माध्यम से हम सब आगे भी कार्य करते रहेंगे।
उक्त अवसर पर नरेंद्र रोहरा अविनाश दुबे विजय मोटवानी अखिलेश सोनकर कौशल्या देवांगन पिंटू यादव हेमंत बंजारे नम्रता पवार ईश्वर सोनकर चंद्रभागा साहू विभा चंद्राकर आशा लोधी नीलू डागा प्राची सोनी भारती साहू महामंत्री राजीव चंद्राकर उपस्थित रहे।