शासकीय प्राथमिक शाला लोहरसी में बीआरसीसी ललित सिन्हा द्वारा कराया गया न्यौता भोजन

धमतरी(प्रखर) धमतरी विकास खंड अंतर्गत संकुल मुजगहन की शासकीय प्राथमिक शाला लोहरसी में विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री ललित सिन्हा द्वारा नेवता भोजन कक्षा पहली से छटवीं के बच्चों को खीर, पुरी ,केला खिलाया गया। सर्व विदित हो कि दिनांक 7 मार्च 2025 प्राथमिक शाला लोहरसी में बच्चों द्वारा निर्मित वार्षिक हस्त पुस्तिका व मासिक वाल पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम करवाया गया था। जिसमें एसएमसी सदस्य पालक गण बहुतायत में मातृशक्ति अधिकारी गण अतिथिगण समाजसेवी सभी शाला के शिक्षक गण आदि उपस्थित थे इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री सिन्हा सर बच्चों के कार्यक्रम शैक्षणिक गतिविधियों से प्रभावित होकर नए सत्र में सभी बच्चों को न्योता भोजन देने का प्रस्ताव रखा गया था। जिसे आज बच्चों को खिलाया गया। शाला के प्रधानपाठक सलिन्द्री साहू शिक्षक रत्ना पंवरिया, किरण सिन्हा, वीणा ध्रुव , सरला साहू समन्वयक डी के अग्रवाल व छात्रों द्वारा शाला परिवार की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया।