चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, बिलासपुर रायपुर हाईवे पर लगा जाम

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, बिलासपुर रायपुर हाईवे पर लगा जाम
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस आज प्रदेश भर में आर्थिक नाके बंदी कर रही है। ईडी की कार्रवाई के विरोध में दोपहर 12 से कांग्रेसी प्रदेश भर के विभिन्न चौक-चौराहों में एकत्र हो गए। राजधानी में वीआईपी रोड और बिलासपुर रायपुर हाइवे पर चक्काजाम किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ता यहाँ ट्रैक्टर लेकर चक्काजाम करने पहुंचे हैं। ट्रैक्टर रखकर रिंगरोड को कांग्रेसियों ने जाम कर दिया है, जिससे वीआईपी रोड पर लंबा जाम लग गया। इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेशभर में आर्थिक नाकेबंदी के लिए बड़ा प्रदर्शन कर रही है।
ईडी भाजपा की एक शाखा के रूप में काम कर रही : भूपेश बघेल
ईडी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने निशाना साधते हुए केंद्रीय जांच एजेंसियों पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ईडी भाजपा की एक शाखा के रूप में काम कर रही है। इससे बड़ी टिप्पणी और क्या हो सकती है। ईडी बीजेपी के विंग के रूप में काम कर रही है। ईडी को बड़ा तमाचा है। उन्होंने कहा ईडी को अपना काम करने और नेताओं को अपनी राजनीति करने देने के लिए कहा गया था। हालाँकि, जिस तरह से देशव्यापी स्थिति बनी है, ये सारी कार्रवाई विपक्ष के लोगों को निशाना बनाकर की जा रही है। उनका स्ट्राइक रेट 1 प्रतिशत भी नहीं है। वे खुद कुछ नहीं कर पा रहे हैं और विपक्ष की छवि खराब कर रहे हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि अडानी के बचाव में भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी के नेताओं को बदनाम करने के लिए अहमदाबाद से लेकर दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम तक की पीआर एजेंसी काम पर लगा दी गई हैं। एआई वीडियो बनाकर एड चलाए जा रहे हैं। इस षड्यंत्र में कुछ पुराने लोगों के दर्द भी हैं जिनका धंधा 2018 में भाजपा सरकार के साथ ही बंद हो गया था। साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार में सरकारी पैसों से काम कर रही पीआर एजेंसियों को भी अब काम में लगाया जा रहा है। जनसंपर्क के इस काम में लगे अधिकारियों और उन एजेंसियों को धन्यवाद देता हूं, जो भाजपाई एजेंसी बनकर डिजिटल सुपारी ले रही हैं, लगे रहिए, फिर मिलेंगे सोशल मीडिया मेरा प्रिय विषय रहा है।
भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के खजाने को घर में भरने का काम किया : संतोष पांडेय
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। इस मामले में सियासी बयानबाज़ी के बीच कांग्रेस की ओर से किये जा रहे प्रदर्शन पर बीजेपी सांसद संतोष पांडे ने तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल और उनके बेटे ने समाज सेवा नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के खजाने को घर में भरने का काम किया है।
सांसद संतोष पांडे ने कहा कि कांग्रेसी आज भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के समर्थन में हड़ताल कर रहे हैं। क्या भूपेश बघेल और उनका बेटा समाज सेवा कर रहे थे? 2 हजार 500 करोड़ रुपये लगाकर नहीं, छत्तीसगढ़ के खजाने में जो पैसा जाता, उसको मिलबांट कर अपने घर में भरने का काम किया। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और 22 आबकारी के निलंबित अधिकारियों ने मिलकर यह काम किया है। ईडी के अनुसार अपराध में यह सभी शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि भूपेश बघेल ने छत्तीसगढिय़ा के नाम पर प्रदेश को ठगने का काम किया है। साथ ही कहा कि सदाचार के संग देवइया, छत्तीसगढ़ कभी भ्रष्टाचार में साथ नहीं दे सके।