छत्तीसगढ़

विधायक पुरंदर मिश्रा ने पैर धोकर 4 महिलाओं की कराई घर वापसी

विधायक पुरंदर मिश्रा ने पैर धोकर 4 महिलाओं की कराई घर वापसी

रायपुर। धर्मांतरण पर देश-प्रदेश में मचे बवाल के बीच भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने जगन्नाथ सेना बनाने के बाद आज धर्मांतरण कर चुकी 4 महिलाओं का पैर धोकर, शॉल-श्रीफल भेंटकर हिन्दू धर्म में वापसी कराई। पुरंदर मिश्रा ने बताया कि जगन्नाथ सेना हर रविवार को सुबह 9 से 11 बजे धर्म विरोध कार्य रोकने का काम करेगी। महिलाओं की घर वापसी कराने से पहले भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कुंदरापारा से मधुपिल्लै चौक तक पद यात्रा कर धर्मांतरण के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाया। धर्मांतरण को रोकने विधायक पुरंदर मिश्रा का जन जागरण अभियान शुरू। विधायक पुरंदर मिश्रा की जगन्नाथ सेना झुग्गी बस्तियों में उतरी। जन जागरण अभियान यात्रा के तहत वार्डो का दौरा किया जा रहा है। बस्ती में रहने वाले धर्मांतरित लोगों को विधायक ने हिंदू धर्म का महत्व बताया।

विधायक पुरंदर मिश्रा ने इस अवसर पर बताया कि उडिय़ा बस्तियों में धर्मांतरण की सूचना के बाद जगन्नाथ सेना के गठन का फैसला लिया। धर्मांतरण के मामले सामने आने पर शासन – प्रशासन को इसकी सूचना देंगे, वहीं काम कर रही अंदरूनी मिशनरी को रोकने का काम जगन्नाथ सेना करेगी। भाजपा विधायक ने कहा कि भारत में बहुत से समाज हैं, लेकिन कई लोग इसकी ठेकेदारी कर रहे हैं। इन ठेकेदारों को रोकने के लिए जगन्नाथ सेना काम करेगी। राजधानी से शुरू होते हुए यह सेना गांव तक जाएगी।

वहीं कांग्रेस के सवाल ‘जब बीजेपी के पास आरएसएस-बजरंग दल हैं, तब जगन्नत सेना क्यों? पर विधायक ने कहा कि जब हम खाना खाते है तब सब्जी, चावल के साथ चटनी भी खाते हैं। जगन्नाथ सेना वही चटनी बनने का काम करेगी। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के सीबीआई की जांच करने की शक्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाए जाने पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा जो जैसा करेगा वैसा भरेगा, जो अपराध करेगा दंड पाएगा।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button