छत्तीसगढ़
राजधानी के लाखेनगर, सुंदरनगर सहित कई इलाके पानी के लिए तरसे

राजधानी के लाखेनगर, सुंदरनगर सहित कई इलाके पानी के लिए तरसे
रायपुर। रायपुर नगर निगम क्षेत्र के लाखेनगर, अश्वनीनगर, सुंदरनगर, हनुमान नगर, डगनिया, रोहणीपुरम सहित विभिन्न इलाके विगत दो-तीन दिनों से पानी को तरस गए हैं। निगम के इंजीनियर बीते तीन दिनों से समस्या को नहीं पकड़ पा रहे हैं। लोगों के गुस्से को देखते हुए वर्तमान और पूर्व पार्षद पानी टंकी का निरीक्षण करने पहुंचे थे। पूरे मामले में जोन कमिश्नर ने मीडिया को बताया कि काम चल रहा है। नगर निगम के कर्मचारी समस्या को दूर करने में जुटे हुए हैं। वॉल लगाने का काम चल रहा है। आज शाम तक पानी आ जाएगा।