छत्तीसगढ़

सिविल अस्पताल कुरूद  को 100 बिस्तरों  के  भवन निर्माण की राशि 17.84 करोड़ मंजूर

स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार राज्य सरकार की प्राथमिकता

जिला अस्पताल  धमतरी का पुनरुद्धार शीघ्र ही शुरू होगा

   धमतरी(प्रखर) जिले के विकासखंड कुरूद में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है। राज्य शासन ने कुरूद में 100 बिस्तरों वाले सिविल अस्पताल के भवन निर्माण के लिए ₹1784.66 लाख (रूपये सत्रह करोड़ चौरासी लाख छियासठ हजार मात्र) की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
  यह स्वीकृति मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता का स्पष्ट संकेत है। राशि  स्वीकृति के आदेश आज छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य एवं  परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी  भवन से जारी कर दिए  गए है
   मुख्यमंत्री  साय द्वारा बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और खेल जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए व्यापक प्रावधान किए गए थे, जिनमें कुरूद को अनेक सौगातें मिलीं। 100 बिस्तरों वाले इस अस्पताल के साथ ही नर्सिंग कॉलेज की स्थापना भी प्रस्तावित है, जिससे क्षेत्रीय युवाओं को चिकित्सा शिक्षा के अवसर भी मिल सकेंगे।
कुरूद के नागरिकों के लिए यह है स्वास्थ्य सुरक्षा की बड़ी सौगात

100  बिस्तर अस्पताल  भवन निर्माण की राशि स्वीकृति से कुरूद नगर और आसपास के ग्रामों में निवासरत हजारों लोगों को अब उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सकेंगी। अब मरीजों को गंभीर अवस्था में बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। स्थानीय नागरिकों में इस घोषणा को लेकर अत्यंत हर्ष और उत्साह है।   वर्तमान में  कुरूद में 50 बिस्तर  अस्पताल है । जिसे उन्नयन कर 100 बिस्तर किया गया है
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जानकारी दी कि जिला अस्पताल  धमतरी का पुनरुद्धार शीघ्र ही शुरू होगा 100 बिस्तरों के एक नए खंड के विस्तार का प्रस्ताव,100 सीटर प्रसूति  अस्पताल और 40  बिस्तर का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है, जिसकी स्वीकृति मिलने की संभावना है
   उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष के भीतर जिले के नागरिकों को नए ट्रॉमा यूनिट की सुविधा मिलने लगेगी, जिससे आपातकालीन उपचार की सेवाएं बेहतर होंगी।इस ट्रॉमा यूनिट में स्थानीय स्तर पर ही रक्त, मूत्र, थूक आदि की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे रोगों की शीघ्र पहचान, रोकथाम, टीकाकरण कार्यक्रमों का प्रभावी संचालन और स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button