अमेरिका से लौटे विधायक संदीप साहू का रायपुर में भव्य स्वागत, राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में किया कसडोल का प्रतिनिधित्व

अमेरिका से लौटे विधायक संदीप साहू का रायपुर में भव्य स्वागत, राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में किया कसडोल का प्रतिनिधित्व
बलौदाबाजार ( प्रखर )। कसडोल विधायक एवं अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संदीप साहू अमेरिका के बॉस्टन शहर में आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ़ स्टेट लेजिस्लेटर्स (NCSL) में भाग लेकर बुधवार को रायपुर लौटे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पर कसडोल विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, साहू समाज के पदाधिकारियों व नागरिकों ने पुष्पगुच्छ, मालाओं और नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक संदीप साहू ने कहा – मैसाचुसेट्स स्टेट हाउस में अमेरिकी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नज़दीक से जानने और समझने का अवसर मिला। सम्मेलन में विभिन्न देशों से आए जनप्रतिनिधियों के विचारों को सुनना एक बेहद समृद्ध अनुभव रहा। वैश्विक मंच पर कसडोल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है।
उन्होंने आगे कहा कि इस अनुभव से न केवल अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण मिला बल्कि अपने क्षेत्र और प्रदेश के विकास के लिए नयी सोच और प्रेरणा भी प्राप्त हुई। यह जानकारी अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय युवा संगठन सचिव मनीष साहू ने दी।
बलौदा बाजार से ब्यूरो चीफ राजेश्वर गिरी की रिपोर्ट।