छत्तीसगढ़
संतान की सलामती और परिवार की खुशहाली के लिए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू ने कमरछठ का व्रत रखा

धमतरी (प्रखर) संतान की सलामती और परिवार की खुशहाली के लिए गुरुवार को महिलाओं ने कमरछठ का व्रत रखा। सगरी में पूजा पाठ करने के बाद अपने संतान के पीठ पर पोता मार कर खुशहाली की कामना की गई। अंचल में सुहागिन महिलाएं श्रृंगार कर पूजा में पहुंची। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू ने भी पूजा किया।