जब नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म तब हुआ दुष्कर्म का खुलासा, 61 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

जब नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म तब हुआ दुष्कर्म का खुलासा, 61 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी रायपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ इसका खुलासा तब हुआ जब 15 वर्षीय नाबालिग ने जिला अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। बच्ची की डिलीवरी की सूचना अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ कि नाबालिग के साथ पड़ोस में रहने वाले एक अधेड़ ने ही रेप किया था। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
भाठागांव निवासी पंद्रह वर्षीय पीडि़ता ने 23 जुलाई को जिला अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद अस्पताल की ओर से इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस मामले में काफी सावधानी बरतते हुए पहले बच्ची की काउंसलिंग सीडब्ल्यूसी से कराया। इसके बाद नाबालिग से विस्तार से पूछताछ की गई तो उसने खुलासा किया कि पड़ोस में रहने वाले कृष्ण हरपाल जिसे वो दादा कहकर बुलाती है। उसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ इस मामले में परिजनों का कहना है कि बच्ची ने जुलाई महीने में पेट दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद वे उसे अस्पताल ले गए थे। तब डॉक्टर्स ने उसके गर्भवती होने की जानकारी दी,और उसकी डिलीवरी कराई थी। दूसरी ओर इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नाबालिग और अधेड़ के बीच हुए वार्तालाप की रिकॉर्डिंग बतौर सबूत बरामद हुआ है। वहीँ जिस बच्चे का जन्म हुआ है उसकी तबियत खराब होने के कारण उसे मेकाहारा में भर्ती कराया गया है।