छत्तीसगढ़
भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री को लिखा पत्र कहा डीएमएफ फंड का नहीं हो रहा उपयोग, बैज ने शेयर की चिट्ठी

भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री को लिखा पत्र कहा डीएमएफ फंड का नहीं हो रहा उपयोग, बैज ने शेयर की चिट्ठी
रायपुर। रायगढ़ के डीएमएफ को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के पूर्व अध्यक्ष रवि भगत ने डीएमएफ को लेकर प्रभारी मंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें उनहोंने प्रभारी मंत्री राम विचार नेताम से डीएमएफ राशि का खनन प्रभावित क्षेत्रों में उपयोग करने की मांग उठाई है। रवि भगत ने डीएमएफ फंड का उपयोग नहीं होने की भी बात कही है। वहीं इसके पूर्व भी रवि भगत ने सोशल मीडिया में मुद्दा उठाया था। मामले मे बीजेपी ने नोटिस जारी किया था। जवाब मिलने पर पार्टी ने उनके आचरण को पार्टी विरोधी नहीं माना था। वहीँ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष की चिट्ठी सोशल मीडिया पर जारी भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, सुपर सीएम कार्यकर्ताओं की नहीं सुन रहे। रवि भगत को प्रभारी को चिट्ठी लिखनी पड़ी थी। सरकार में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कुछ दिनों में सड़क पर सिर फुटव्वल शुरू होगी। दीपक बैज ने जिस चिट्रठी को शेयर किया है उसे पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत ने रायगढ़ के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम को लिखा है। चिट्ठी में डीएमएफ के दुरुपयोग की बात लिखी गई है। साथ ही खनन प्रभावित इलाकों में फंड का उपयोग करने का निवेदन किया गया है।
भाजयुमो के पूर्व अध्यक्ष रवि भगत ने एक गीत के माध्यम से शुरुआत करते कहा था कि, डीएमएफ के पैसा ल देदो सरकार एकर बदला म उजड़ गए हमर गांव गली, खेत खार। उनकी यह दो टूक टिप्पणी न सिर्फ पीड़ा की झलक देती है, बल्कि यह भी साफ करती है कि खनिज क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को मुआवजे और विकास के नाम पर केवल आश्वासन ही मिला है।रवि भगत ने यह भी कहा कि जिन गांवों में खदानें संचालित हैं, वहां लोग धूल और बीमारी से जूझ रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का आज तक अभाव है।