हिमाचल प्रदेश में मानसून से मरने वालों की संख्या हुई 312

हिमाचल प्रदेश में मानसून से मरने वालों की संख्या हुई 312
हिमाचल प्रदेश में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, 20 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से 312 मौतें हुई हैं, जिनमें से 160 मौतें बारिश से संबंधित आपदाओं जैसे भूस्खलन, अचानक बाढ़, बादल फटने, डूबने, बिजली का झटका और अन्य मौसम संबंधी घटनाओं से जुड़ी हैं। सडक़ दुर्घटनाओं में 152 लोगों की मौतें हुई हैं। राज्य की अर्थव्यवस्था को कुल मिलाकर 2,75,354.81 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जिसमें सार्वजनिक बुनियादी ढाँचे, निजी संपत्ति, कृषि, बागवानी और पशुधन को नुकसान शामिल है। इस आपदा में 1,854 पशुओं और 25,700 से ज़्यादा पोल्ट्री पक्षियों की भी जान चली गई है। हिमाचल में भारी बारिश के चलते बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग ने 1.53 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा का नुकसान दर्ज किया है, जबकि जल शक्ति विभाग (जलापूर्ति और सिंचाई) को 94,772.97 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
राज्य सरकार बचाव, राहत और पुनर्स्थापन कार्य जारी रखे हुए है। एसडीएमए ने दोहराया है कि संपर्क, बिजली आपूर्ति और पेयजल व्यवस्था बहाल करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर संवेदनशील जिलों में भारी बारिश जारी रही तो मृतकों की संख्या और नुकसान और बढ़ सकता है।