कांग्रेस-आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी भारत की आत्मा और संस्कृति पर चोट : सीएम साय

कांग्रेस-आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी भारत की आत्मा और संस्कृति पर चोट : सीएम साय
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार के दरभंगा में मंच से गाली देने के मामला गर्माता जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे न केवल व्यक्तिगत बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो देश की सेवा में 24 घंटे जुटे रहते हैं, उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए की गई अभद्र टिप्पणी केवल एक व्यक्ति पर आघात नहीं है, यह पूरे भारत की आत्मा और संस्कृति पर चोट है। प्रधानमंत्री मोदी का जीवन हर भारतवासी के लिए प्रेरणा है। एक साधारण परिवार से निकलकर, मां के संघर्षों और संस्कारों से गढ़ा पुत्र आज राष्ट्र सेवा में पूरी निष्ठा से समर्पित है और विश्व मंच पर भारत का गौरव बढ़ा रहा है।
उन्होंने कहा कि इसलिए प्रधानमंत्री मोदी का अपमान वास्तव में 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का अपमान है। बिहार की जनता निश्चित ही इस तरह की ओछी और नकारात्मक राजनीति को नकारेगी और लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगी।
पुलिस ने आरोपी रिज़वी उर्फ राजा को गिरफ्तार किया
कांग्रेस की सभा में पीएम मोदी को गाली देने के मामले में दरभंगा पुलिस ने रिज़वी उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है। दरभंगा के अतरबेल में रैली के दौरान मंच से प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहे गए थे। यह कार्यक्रम यूथ कांग्रेस से जुड़े मोहम्मद नौशाद ने करवाया था। बवाल होने के बाद नौशाद ने माफी मांग ली थी। उसका कहना है कि किसी बाहरी व्यक्ति ने मंच से पीएम के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पीएम मोदी को गाली देने की धटना के बाद बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने दरभंगा के कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो कथित तौर पर दरभंगा जिले का है, जहां से बुधवार सुबह यात्रा शुरू हुई थी, जब राहुल गांधी, उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव मोटरसाइकिल पर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे।
भीड़ का व्यवहार राजद की गुंडागर्दी जैसा : सम्राट चौधरी
इस मामले पर डिप्टी सीएम एवं भाजपा की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, ‘‘भीड़ का व्यवहार राजद की गुंडागर्दी जैसा था। और कांग्रेस सत्ता की अंधी चाहत में उपद्रवी व्यवहार को बर्दाश्त कर लेती है।’’ वीडियो क्लिप एक छोटे से मंच की है, जिस पर कोई प्रमुख नेता मौजूद नहीं था, लेकिन एक व्यक्ति माइक पर अपशब्द कह रहा था, जिसे सुना जा सकता था, लेकिन देखा नहीं जा सकता था और इस व्यक्ति को वहां खड़े लोगों ने फटकार लगाई। ‘