धमतरी में गणेशोत्सव की भव्य धूम – बनिया तालाब की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

धमतरी(प्रखर) धर्मनगरी धमतरी में 11 दिवसीय गणेशोत्सव का उल्लास चरम पर है। जगह-जगह समितियों द्वारा सजीव झांकियां सजाई गई हैं, लेकिन आमापारा स्थित बनिया तालाब में इस बार की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
सत्यम गणेशोत्सव समिति, आमापारा ने तालाब के अंदर करीब 130 फीट लंबे मार्ग पर अद्वितीय पंडाल सजाकर गणपति बप्पा को विराजित किया है। राजनांदगांव के पाताल भैरवी मंदिर की तर्ज पर तालाब के मध्य शिवलिंग आकार का भव्य मंदिर बनाया गया है, जहां भगवान गणेश और हनुमानजी की प्रतिमाएं श्रद्धालुओं को दर्शन दे रही हैं।
समिति लगातार 18 वर्षों से अलग-अलग थीम पर गणेशोत्सव का आयोजन करती आ रही है। इससे पहले समुद्र मंथन, रामसेतु, स्वच्छता अभियान और डगर फूल जैसी चर्चित झांकियों से श्रद्धालु भाव-विभोर हो चुके हैं। इस वर्ष की ‘पाताल भैरवी’ झांकी देखने के लिए दूर-दूर से लोग धमतरी पहुंच रहे हैं।
रोजाना देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ यहां उमड़ रही है और तालाब में बनी यह अद्वितीय झांकी गणेश भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।