छत्तीसगढ़
भानपुरी में बुजुर्ग पर जानलेवा हमला, लूटपाट कर आरोपी फरार

धमतरी (प्रखर) भानपुरी में एक बार फिर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लूट की नियत से आए कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर में अकेले रह रहे एक बुजुर्ग को पहले बंधक बनाया। जब बुजुर्ग ने शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया।
आरोपी घर से नगदी रकम, सोना-चांदी लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घायल बुजुर्ग को वरदान एम्बुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान और डुमन साहू की मदद से जिला अस्पताल के मर्चुरी लाया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।