निगम कार्यालय के बाहर कांग्रेसी पार्षदों ने “रघु पति राघव राजा राम” के भजन गाकर किया विरोध प्रदर्शन

विकास शुल्क राशि से विकास कार्यों में किया जा रहा है भेदभाव – कांग्रेसी पार्षद
धमतरी – कुछ दिन पूर्व निगम प्रशासन द्वारा विकास शुल्क की राशि से 20 वार्डो में विकास कार्यों का कार्य आदेश जारी किया गया जिस पर भाजपा के वार्डों में अधिक कार्य होने का आरोप कांग्रेस पार्षदों ने लगाया और साथ में कहा कि कांग्रेसी वार्डों में विकास कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है विकास शुल्क जनता के पैसे की राशि है और विकास शुल्क की राशि का उपयोग पूरे 40 वार्ड में किया जाना चाहिए सभी 40वार्ड के जनता विकास शुल्क पटाते हैं तो विकास भी सभी वार्डों में होनी चाहिए ।
कांग्रेस पार्षदों ने बताया कि हम जनता से चुने हुए जनप्रतिनिधि है और लोकतांत्रिक तरीके से निगम कार्यालय के बाहर मरघु पति राघव राजा राम भजन गाकर कर अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे है और हमें उठाने के लिए पुलिस बल भेजा जा रहा है ये कहा का न्याय है ढाई घंटे तक हमारे मांगो का ज्ञापन लेने कोई निगम प्रशासन का जिम्मेदार अधिकारी नहीं आया तो हमने अपनी मांग पत्र को निगम कार्यालय के बाहर चस्पा कर दिया है कांग्रेस पार्षदों ने चेतावनी दी है हमारे मांगो को नजर अंदाज किया गया तो जनता की आवाज के साथ हम सभी कांग्रेसी पार्षदों द्वारा निगम कार्यालय के बाहर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही निगम प्रशासन की होगी प्रदर्शन करने वालो में नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर, उप नेता विशु देवांगन, ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा ,पार्षद योगेश लाल, सुमन मेश्राम,रामेश्वरी कोसरे, पूर्णिमा गजानंद रजक, उमा भागी ध्रुव मौजूद रहे ।