नक्सलवाद के खिलाफ अब वैचारिक लड़ाई शुरू होगी : गृह मंत्री विजय शर्मा

नक्सलवाद के खिलाफ अब वैचारिक लड़ाई शुरू होगी : गृह मंत्री विजय शर्मा
रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पूर्व निर्धारित योजना है। युद्ध विराम की कोई बात नहीं है। जितने भी नक्सलियों ने पत्र लिखा है जिनका भाव ऐसा है कि बस्तर में वर्तमान में खून खराबा बंद होना चाहिए, जिनके मन में यह भाव है उनसे मैं कहना चाहता हूं कि समय कम है आप आगे बढ़ें। लाल कालीन बिछाकर आपका स्वागत करने तैयार हैं, उस पर चर्चा भी करेंगे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पहली बार टॉप नक्सली लीडर्स के नाम लिए। सोनू, वेणुगोपाल, सतीश, भरसादेव, हिड़मा के नाम लेकर कहा यह सभी नक्सली शीघ्र मुख्यधारा में वापस आ जाएं। हम रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत करेंगे। आत्मसमर्पण के बाद सभी से चर्चा करेंगे।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ अब वैचारिक लड़ाई शुरू होगी। अब लड़ाई हथियारों से आगे विचारों तक पहुंच गई है। इसके अनेक आयामों पर चर्चा हो रही है। नक्सलवाद के नाम पर लोगों को भ्रमित किया गया। युवाओं का भ्रम जैसे जैसे दूर हो रहा वे मुख्यधारा में आ रहे।
उप मुख्यमंत्री गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों के जंगलों को छोडक़र शहरी इलाकों में आगे बढऩे को लेकर कहा कि पिछले दो सालों से जब से वहां पर काम शुरू हुआ था उन्होंने नए बेस बनाने की तैयारी की थी। एसआईए इस पर बहुत अच्छा काम कर रही है। रायपुर और कोरबा आदि शहरों में ऐसा नेटवर्क मिला है। इस नेटवर्क को ध्वस्त करने का काम एजेंसीया कर रही हैं। शहरी क्षेत्रों में एक्टिविटी बढऩे पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 2 साल से यह हैं और एक्टिव बढ़ाने के लिए है। कोई भी अगर किराएदार है तो उसकी पुलिस में सूचना होनी चाहिए। नक्सलियों के पास से सोने की बिस्कुट और कैश बड़ी मात्रा में बरामद हो रहे हैं। नक्सलियों के जितने बेस हैं सबकी प्रोफाइलिंग की जा रही है। सब कुछ ठीक किया जाएगा। नक्सलियों के पास पहुंचने वाला पैसा 80 प्रतिशत कम हो गया है उनके बावजूद उनके पास इतनी राशि है तो कुल मिलाकर कितनी राशि होती होगी।
अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर विजय शर्मा ने कहा 4 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री बस्तर आ रहे हैं। बस्तर दशहरा मुरिया दरबार के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। साथ ही स्वदेशी मेले में भी शामिल होंगे।