शहर को धार्मिक वातावरण से सारोबार कर दिया रास गरबा महोत्सव -: विजय मोटवानी

युवाओं के संस्कारों एवं सनातनी मर्यादा से युक्त भक्ति से शक्ति की आराधना करने पर निगम सभापति मोटवानी ने बधाई और दी शुभकामनाएं
धमतरी(प्रखर) नवरात्र के अष्टमी पर पावन पर्व के साथ शहर का चिर परिचित इंडौर स्टेडियम में संपन्न रास गरबा महोत्सव का समा पान देर रात्रि को विजेताओं को पुरस्कार देने के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित नगर निगम के सभापति विजय मोटवानी ने प्रतिभागियों के साथ ही आयोजन समिति के युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि धर्म की मर्यादाओं का पालन करते हुए संस्कारों से युक्त यह विराट आयोजन भक्ति भावना के साथ शक्ति के स्वरूप की आराधना साधना एवं पूजा से संपन्न हुई जो निश्चित ही हमारे सनातन के मर्यादाओं को मजबूती की ओर अग्रसर करेगा उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को हिंदुत्व की एकता को प्रबल करने की अपील की जिसके लिए ऐसे आयोजन की समय-समय पर आवश्यकताओं को युवाओं के कंधों पर धार्मिक जिम्मेदारी के रूप में निरूपित करते हुए सामूहिकता के साथ बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए आग्रह पूर्वक आह्वान किया।
