छत्तीसगढ़

सिविल लाइन 1.5 करोड़ और सिहावा चौक से दानीटोला, रत्नाबांधा से कॉलेज मोड़ की सडक़ मरम्मत के लिए 60 लाख की स्वीकृति

महापौर ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ,लोक निर्माण मंत्री उप मुख्यमंत्री अरुण साव के प्रति जताया आभार

धमतरी(प्रखर) हाईटेक बस स्टैंड, नालंदा परिसर, ऑडिटोरियम सहित अन्य बड़े-बड़े विकास कार्यों की सौगात मिलने के बाद महापौर रामू रोहरा के सतत् प्रयास से अब शहरी क्षेत्र की सडक़ों की मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में नवरात्र की अष्टमी तिथि पर एक और सौगात मिली है। रत्नाबांधा से मुजगहन और सिहावा चौक से दानीटोला मार्ग की मरम्मत के लिए 60 लाख रूपए की स्वीकृति मिली है। जिसके लिए महापौर ने उप मुख्यमंत्री माननीय श्री अरूण साव के प्रति आभार व्यक्त किया हैलोक निर्माण विभाग ने सिहावा चौक से दानीटोला और रत्नाबांधा चौक से मुजगहन तक रोड की मरम्मत के लिए 60 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। कुछ दिनों पूर्व ही महापौर रामू रोहरा ने इन दोनों सडक़ों की मरम्मत के लिए नगरीय प्रशासन मंत्रालय को प्रस्ताव बनाकर प्रेषित किया था जिस पर नगरीय प्रशासन अरूण साव ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब जल्द ही इन दोनों सडक़ों की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि महापौर की कुर्सी संभालने के बाद शहर विकास के लिए रामू रोहरा लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर योजनाएं तैयार करवा रहे हैं। जिसका नतीजा है कि 6 माह के कार्यकाल में ही हाईटेक बस स्टैंड, नालंदा परिसर, आडिटोरियम सहित कई बड़े कामों की शासन ने स्वीकृति प्रदान की है। नगरीय निकाय क्षेत्रों की सडक़ों की मरम्मत के लिए महापौर और आयुक्त ने कुछ दिनों पूर्व ही 26 लाख रूपए की स्वीकृति दी थी जिसमें शहर के सभी 40 वार्डों की सडक़ों का मरम्मत किया जाएगा। अंबेडकर वार्ड में दो दिन पूर्व ही सडक़ों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। कुछ दिनों पूर्व ही कांग्रेसी पार्षदों ने धरना दिया था कि केवल भाजपाई पार्षदों के वार्डों में काम हो रहा है। लेकिन महापौर रामू रोहरा ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी वार्ड के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। प्राथमिकता के आधार पर सभी 40 वार्डों में विकास के काम किए जाएंगे। भाजपा पार्षदों ने सडक़ों की मरम्मत के लिए राशि स्वीकृत होने पर महापौर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महापौर के नेतृत्व में शहर का चहुंमुखी विकास होगा और लोगों को मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध होगी।एम आई। सी प्रभारी नरेंद्र रोहरा ,विजय मोटवानी, निलेश लुनिया, श्यामलाल नेताम,अखिलेश सोनकर,हिमानी साहू,विभा चंद्राकर ,पिंटू यादव एव पार्षद अजय देशलहरे,हेमंत बंजारे,मेघराज ठाकुर,चन्द्रभागा साहू,

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button