छत्तीसगढ़

नवरात्रि केवल पूजा का पर्व नहीं, बल्कि स्त्री शक्ति के सम्मान और जागरूकता का भी संदेश है : रंजना साहू


बंगाली समाज में माँ दुर्गा की आराधना एक आध्यात्मिक उत्सव से कहीं अधिक है : बिथिका विश्वास

बंगाली समाज के दुर्गा पंडाल में हुआ हवन कार्यक्रम सम्पन्न, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू के साथ भाजपा वरिष्ठ बिथिका विश्वास, रितिका यादव हुए पूजा अर्चना में शामिल

धमतरी- नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर धमतरी जिला बंगाली समाज द्वारा विराजित माँ दुर्गा पंडाल में एक भव्य हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पावन अनुष्ठान में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दिए, साथ ही भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती बिथिका विश्वास, रितिका यादव भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान माँ दुर्गा का श्रद्धा और भक्ति भाव से वैदिक मंत्रोच्चार से हवन किया गया, जिसमें समाज के वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति, युवाओं और बच्चों ने भी भाग लिया। पंडाल को पारंपरिक बंगाली सजावट, फूलों की आकर्षक और दीपों से भव्य रूप में सजाया गया था। माँ दुर्गा की आरती के बाद सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि माँ दुर्गा शक्ति, धैर्य और करुणा की प्रतीक हैं। यह आयोजन समाज को एकजुट करने का सशक्त माध्यम है। श्रीमती रंजना साहू ने बंगाली समाज की इस सजीव सांस्कृतिक परंपरा के लिए हृदय से अभिनंदन करते हुए आगे कहा कि नवरात्रि केवल पूजा का पर्व नहीं, बल्कि स्त्री शक्ति के सम्मान और जागरूकता का भी संदेश है। राज्य और देश की समृद्धि में समाज की मातृशक्ति की भागीदारी अहम है, और भाजपा सदैव महिलाओं के उत्थान और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध रही है। कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती बिथिका विश्वास ने अपने संबोधन में कहा कि बंगाली समाज में माँ दुर्गा की आराधना एक आध्यात्मिक उत्सव से कहीं अधिक है, यह हमारी सांस्कृतिक चेतना का हिस्सा है। यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि धमतरी में भी यह परंपरा पूरी श्रद्धा और भव्यता से निभाई जा रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़े रहें और इस तरह के आयोजनों में भाग लेकर अपनी वैदिक सभ्यता की जड़ों को पहचानें और अपने में साक्षात्कार करें। कार्यक्रम का समापन में सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन व श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button