दानवीर भामाशाह प्रभात शाखा रुद्री में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा विजया दशमी उत्सव को शस्त्र पूजन करके मनाया गया

धमतरी : 2 अक्टूबर को दानवीर भामाशाह प्रभात शाखा रुद्री में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा विजयादशमी उत्सव को शस्त्र पूजन करके मनाया गया। कार्यक्रम में संघ के आचार विभाग के अनुसार भगवा ध्वज फहराया गया तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा शस्त्र पूजन किया गया।उपस्थित सभी स्वयंसेवक और आगंतुको के द्वारा भी शस्त्र पूजन किया गया फिर राष्ट्रभक्ति गीत सुभाषित और अमृत वचन पश्चात उपस्थित अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर सहसंघचालक शर्मा जी के द्वारा बताया गया कि संघ नागपुर के मोहिते बाड़ा में 1925 को करीब बारह बच्चों के द्वारा शुरू हुआ और आज वर्ष 2025 में संघ अपना 100 वर्ष पूर्ण कर रहा है और पूरे विश्व का सबसे बड़ा संगठन बनकर तैयार हुआ है। संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार जी के जीवन चरित्र के साथ देश की आजादी और आजाद भारत के बाद भारत कि भविष्य और सनातन संस्कृति को लेकर जो संघर्ष हुआ उसका चित्रण किया गया ।
फिर उपस्थित मुख्य अतिथि पॉलिटेक्निक के अधिकारी आर एन ध्रुव जी ने अपने वक्तव्य में कहे की आज भारत पूरी दुनिया के सामने सिरमौर बनने की स्थिति में है आज भारत पुनः अपनी खुशहाली की दौड़ में है और जब-जब कोई परिवार बहुत खुशहाली के दौर पर होता है तब तब पड़ोसियों की नजर लगती है ठीक वही स्थिति भी भारत की है और उस नजर को बचाने का एक ही उपाय है संगठन शक्ति। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सबसे महत्वपूर्ण खासियत संगठन शक्ति है जिसको आज पूरे समाज को आचरण में लाने की आवश्यकता है। हम सब संगठित और एक रहेंगे तो निश्चित रूप से हम हजारों साल तक विश्व का सिरमौर बने रहेंगे।
अंत में मुख्य वक्ता के रूप में राजिम विभाग के सहकार्यवाह घनश्याम साहू जी के द्वारा संघ शाखा के विषय में जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि आज के समाज और विशेषकर युवा पीढ़ी को संघ शाखा में आने की आवश्यकता है।शाखा में आकर के हम जीवन जीते हैं क्योंकि शाखा में आने से हमारा आचार व्यवहार और दिनचर्या में महत्वपूर्ण परिवर्तन होता है। शाखा में बिना जाति भेद, ऊंच नीच ,छोटे-बड़े ,अमीर गरीब यह सब भेद छोड़कर एक साथ आसन प्राणायाम व्यायाम करना, खेलकूद करना, चर्चा करना और पूरे अनुशासन के साथ इन सभी कार्यों को समय सीमा के भीतर शुरू करके समाप्त करना यह अनुशासन हम सभी सीखते हैं। उन्होंने आगे शाखा का मतलब कार्यक्रम और कार्यक्रम का मतलब व्यक्ति निर्माण और व्यक्ति निर्माण का मतलब राष्ट्र निर्माण बताया। उन्होंने आगे बताया कि आज पूरे भारतवर्ष के सभी शाखाओं में विजयदशमी उत्सव को शस्त्र पूजन के साथ मनाया जा रहा है जो प्रतिवर्ष मनाते हैं। इस वर्ष शताब्दी वर्ष होने के कारण विशेष उमंग के साथ मनाया जा रहा है ।आज से 15 तारीख के भीतर ग्रामीण क्षेत्र में मंडल रचना के अनुसार और शहरी क्षेत्र में बस्ती रचना के अनुसार संचलन होना है जिसमें हजारों हजार स्वयंसेवक और समाज के आगंतुक जन भाग लेंगे जिसमें सभी की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया गया।शाखा कार्यक्रम में मुख्य रूप से रूपेंद्र साहू ,मनोज साहू, उमेश साहू ,पिंकू जागेंद्र साहू , राहुल मानिकपुरी ,मुकेश यादव, दुलेश्वर साहू, फ़नेश्वर पिथोरा, संतराम नेताम,राकेश सेन,दुलीराम सोनवानी,नरेश साहू, आर शर्मा, गोपाल खंडेलवाल जी आदि उपस्थित रहे।