सभापति विजय मोटवानी ने विजयदशमी की क्षेत्र वासियों को दी बधाई

असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है विजयदशमी विजय मोटवानी
धमतरी(प्रखर) तीज त्योहारो उत्सव का सिलसिला प्रारंभ हो गया है गणेश चतुर्थी पितृपक्ष नवरात्रि के बाद दशहरे का पर्व विजयदशमी पर लोगों में उमंग वह उत्साह के संचार के साथ मनाया जाना है उक्त पर्व की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए विजय मोटवानी ने प्रभु राम से प्रार्थना की है कि क्षेत्र वासियों के जीवन में सुख समृद्धि व खुशहाली का संचार हो मोटवानी ने कहा कि असत्य पर सत्य की अंधकार पर प्रकाश का पर्व है दशहरा इसमें ही समाज के सकारात्मक बदलाव के साथ एक नई क्रांति का सूत्रपात होता है जिसके लिए हम सभी को योगदान देना चाहिए वही मोटवानी ने कहा कि सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध संघर्ष का शंखनाद करते हुए समाज से उसे समूल नष्ट करने की प्रेरणा देता है प्रभु राम का जीवन चरित्र और यही विजयदशमी पर्व की सार्थक का पवित्र संदेश भी है उक्त बुराइयों को त्यागने का शुभारंभ हम अपने आप में स्वयं से करें