अमित शाह के दौरे पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का तंज, कहा डैमेज कंट्रोल के लिए रुकेंगे रायपुर में

अमित शाह के दौरे पर पीसीसी चीफ दीपक बैज का तंज, कहा डैमेज कंट्रोल के लिए रुकेंगे रायपुर में
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पर तंज कसते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भाजपा में गुटबाजी चरम पर है। डैमेज कंट्रोल के लिए अमित शाह रायपुर में रुकेंगे। शाह के दौरे से पहले नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, पिछले दो–तीन दिन से हो रहे आत्मसमर्पण को सरकार इवेंट की तरह पेश कर रही। सरकार 103 नक्सलियों का पूरा प्रोफाइल जनता के सामने जारी करे। भाजपा शासनकाल में हुए फर्जी सरेंडर और निर्दोष आदिवासियों की गिरफ्तारी को बस्तरवासी आज भी याद करते हैं। उन्होंने कहा, 2016 में नक्सलवाद खत्म करने की डेडलाइन दी गई थी, क्या अब 2026 तक खत्म होगा? गृहमंत्री से पूछना चाहिए कि क्या वे नक्सलवाद खत्म होने की गारंटी देंगे।