बैज ने कहा : छत्तीसगढ़ में भी नकली दवाइयों का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा सरकार इस पर गंभीर नहीं

बैज ने कहा : छत्तीसगढ़ में भी नकली दवाइयों का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा सरकार इस पर गंभीर नहीं
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में कफ़ सिरप और अन्य अमानक दवाइयां बिक रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अपने फायदे के लिए जनता के जान-माल को खतरे में डाल रही है। छत्तीसगढ़ में भी नकली दवाइयों का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है, लेकिन सरकार इस पर गंभीर नहीं है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने धान खरीदी के मुद्दे पर कहा कि राज्य में अभी तक 6 लाख किसान पंजीकृत नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि एग्रीस्टेक पोर्टल की वजह से कई किसान वंचित रह गए हैं। उन्होंने मांग की कि सोसायटियों में भी किसानों का पंजीकरण होना चाहिए। दीपक बैज ने कहा कि 1 नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी शुरू होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धान की कीमत 3,100 रुपए प्रति क्विंटल है और केंद्र द्वारा बढ़ाए गए एमएसपी को जोड़कर किसानों को 3,286 रुपए की दर से धान खरीदना चाहिए।