मध्यप्रदेशराष्ट्रीय
मध्य प्रदेश में कफ सिरप कांड में तीन और मासूमों ने तोडा दम

मध्य प्रदेश में कफ सिरप कांड में तीन और मासूमों ने तोडा दम
भोपाल। कफ सिरप की वजह से बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में तीन और मासूमों ने दम तोड़ दिया। अब मरने वालों की संख्या 20 पर पहुंच गई है। छिंदवाड़ा में 17, पांढुर्ना में एक और बैतूल में दो बच्चों की मौत हो चुकी है। पांच बच्चे अब भी नागपुर में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। अब कोल्ड्रिफ बनाने वाली कंपनी के ऑनर को गिरफ्तार किया जाएगा। उसे पकडऩे के लिए दो टीम चेन्नई और काछीपुरम पहुंच चुकी हैं।