मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत बालिकाओं को मिली नई उड़ान

धमतरी। शासकीय हाई स्कूल खरेंगा में आज मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना के तहत 26 बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामू रोहरा , महापौर नगर निगम धमतरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दयाराम साहू, पूर्व प्रदेश महामंत्री साहू संघ छत्तीसगढ़ ने की।
इस अवसर पर अज्जू देशलहरे पार्षद नगर निगम धमतरी, निरंजन साहू महामंत्री भोथली मंडल, सुभाष साहू अध्यक्ष हायर सेकेंडरी स्कूल खरेंगा, नीलम साहू सरपंच खरेंगा, मोहन साहू पूर्व सरपंच खरेंगा, रामेश्वर साहू, फागूराम साहू, विनोद विश्वकर्मा बूथ अध्यक्ष खरेंगा सहित स्कूल के समस्त शिक्षकगण एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
महापौर रामू रोहरा ने अपने संबोधन में कहा कि –
“राज्य सरकार की यह योजना बालिकाओं के आत्मनिर्भरता और शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। साइकिल मिलने से बालिकाएं न केवल विद्यालय आने-जाने में सक्षम होंगी, बल्कि आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ेंगी।”
कार्यक्रम में छात्राओं ने महापौर एवं अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तथा सभी ने बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।