अंतर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान की जवाबी कार्रवाई के बाद भागे पाकिस्तानी सैनिक, पोस्ट छोडक़र हुए फरार

अफगानिस्तान की जवाबी कार्रवाई के बाद भागे पाकिस्तानी सैनिक, पोस्ट छोडक़र हुए फरार

काबुल। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। अफगानिस्तान के लड़ाकों ने पाकिस्तान की सीमा पर हमला कर दिया है। इस हमले में 58 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की भी खबर सामने आ रही है। वहीं इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अफगानिस्तान के लड़ाकों ने पाकिस्तानी की पोस्ट पर कब्जा कर लिया है। इस दौरान पाकिस्तानी सैनिक अपनी पोस्ट छोडक़र भागते हुए भी नजर आ रहे हैं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल, अफगानिस्तान और पाकिस्तान बॉर्डर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पाकिस्तानी पोस्ट में घुसे अफगानी सैनिकों का नया वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तान में घुसकर पाकिस्तानी पोस्ट पर कब्जा कर लिया है। इस दौरान पाकिस्तानी सैनिक अपनी पोस्ट छोडक़र भाग गए। वीडियो में पाकिस्तानी सैनिकों को अपनी पोस्ट से भागते हुए भी देखा जा सकता है। वहीं अफगानी लड़ाकों ने 5 पाकिस्तानी सैनिकों को जिंदा पकड़ लिया है। अफगान आर्मी ने बड़ी तादात में पोस्ट से पाकिस्तानी सैनिकों के हथियारों को भी जब्त कर लिया है।

लगातार बिगड़ रहे हालात
बता दें कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रिश्ते पिछले कुछ महीनों में बिगड़ते गए हैं। पाकिस्तान का आरोप है कि काबुल टीटीपी को पनाह दे रहा है, लेकिन अफगानिस्तान ने इससे इनकार किया है। इस बीच अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुत्तकी के भारत दौरे ने पाकिस्तान को आगबबूला कर दिया। तिलमिलाए पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर एयरस्ट्राइक कर दी और अब वो अपनी इस हिमाकत की सजा भुगत रहे हैं। अफगानी लड़ाके डूरंड लाइन पर पाकिस्तानी फौजियों का मार-मारकर बुरा हाल कर रहे हैं।

अमेरिकी हथियारों से हमला कर रहे अफगानिस्तान के लड़ाके
अफगानिस्तान की तरफ से बॉर्डर पर लगातार रीइनफोर्समेंट भेजी जा रही है। अमेरिकी हथियारों से लैस और अमेरिकी हमवी पर सवार सैकड़ों तालिबानी लड़ाके लगातार डूरंड लाइन की तरफ मूव कर रहे हैं। दरअसल 2021 में जब अमेरिका की सेना अफगानिस्तान छोडक़र गई थी, तब वो अपने पीछे हथियारों का जखीरा छोड़ गई थी। अमेरिका के ये सारे एडवांस वेपन अब तालिबान के कब्जे में हैं और इन्हीं हथियारों से तालिबानी लड़ाके बॉर्डर पर पाकिस्तान की फौज पर हमले कर रहे हैं।

अफगानिस्तान में टीटीपी का कोई मरकज नहीं : आमिर खान मुत्तकी

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने पाकिस्तान के साथ सीमा और आतंकवाद के मुद्दों पर दो टूक बात करते हुए इस्लामाबाद की नीतियों पर सवाल खड़े कए हैं। उन्होंने कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का कोई भी ठिकाना अफगानिस्तान में नहीं है और पाकिस्तान को अपने आंतरिक मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए। मुत्तकी ने भारत के साथ सामान्य होते रिश्तों का भी जि़क्र किया और देश में 40 साल बाद आई शांति की बात कही। विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने पाकिस्तान की ओर से लगातार लगाए जा रहे आतंकवाद के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, सिर्फ पाकिस्तान से ही क्यों झगड़ा होता है, पाकिस्तान को यह सोचना चाहिए। हमारे पड़ोसी तो चीन और दूसरे देश भी हैं, लेकिन उनकी कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में टीटीपी का कोई ‘मरकज’ यानी अड्डा नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों (रूस और अमेरिका समर्थित) के दौरान कुछ कबाइली लोग पाकिस्तान के ऑपरेशनों के कारण अफगानिस्तान चले गए थे, लेकिन मौजूदा सरकार में टीटीपी का कोई अड्डा नहीं है।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button