छत्तीसगढ़

रेडक्रॉस स्वयंसेवकों का तीन दिवसीय प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर आयोजित, रंजना साहू कि उपस्थित हुआ शुभारंभ


धमतरी (प्रखर) इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा धमतरी द्वारा रेडक्रॉस स्वयंसेवकों के लिए तीन दिवसीय प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन देहली पब्लिक स्कूल, सांकरा में किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक की गरिमामयी उपस्थिति रही। शिविर का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक उपचार की जानकारी देकर स्वयंसेवकों को सक्षम बनाना था, ताकि वे संकट की घड़ी में आमजन को त्वरित और प्रभावी सहायता प्रदान कर सकें। मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि रेडक्रॉस जैसे सेवाभावी संगठन के माध्यम से युवाओं को जीवन रक्षक प्रशिक्षण देना अत्यंत सराहनीय प्रयास है। यह प्रशिक्षण न केवल स्वयंसेवकों की दक्षता बढ़ाएगा, बल्कि समाज में जागरूकता और मदद की भावना को भी मजबूत करेगा। कार्यक्रम के दौरान रेडक्रॉस जिला शाखा से जुड़े पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों कि महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रशिक्षण के अंतर्गत सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation), रक्तस्राव रोकने की विधि, घायल की देखभाल, आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली, और आपदा प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का संचालन अनुभवी स्वास्थ्य विशेषज्ञों और रेडक्रॉस के प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा किया गया।
शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे, ताकि वे भविष्य में किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में आत्मविश्वास के साथ सहायता प्रदान कर सकें। रेडक्रॉस जिला शाखा अध्यक्ष, कार्यक्रम संयोजक, और अन्य गणमान्यजनों ने आयोजन को सफल बनाने में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button