वोकल फॉर लोकल” के तहत ज्योति हरख जैन ने हथकरघा विक्रेताओं से खरीदी वस्तुएं

आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहरा
भखारा प्रखर “वोकल फॉर लोकल” के संदेश को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवी ज्योति हरख जैन ने स्थानीय हथकरघा विक्रेताओं से हाथ से बनी वस्तुएं खरीदकर स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए आत्मनिर्भर भारत के आह्वान को साकार करने का सबसे सशक्त माध्यम स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है।
जैन ने बताया कि हर व्यक्ति अगर अपने दैनिक जीवन में देशी वस्तुओं को प्राथमिकता दे, तो न केवल स्थानीय कारीगरों और बुनकरों को रोजगार मिलेगा, बल्कि देश की आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में भी एक बड़ा कदम होगा।
उन्होंने लोगों से अपील की कि त्योहारों के इस मौसम में विदेशी वस्तुओं की बजाय भारतीय हाथों से बनी वस्तुएं ही खरीदें, जिससे ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बल मिले और देश की परंपरा एवं हुनर को नई पहचान मिले।
इस अवसर पर उपस्थित स्थानीय विक्रेताओं ने भी क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर जी के साथ-साथ ज्योति हरख जैन के भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से उन्हें उत्साह और प्रोत्साहन मिलता है। इस अवसर पर कुरूद मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल आदि सहित कुरूद भखारा मंडल के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।



