छत्तीसगढ़

अर्जुनी में करीब 18  करोड़ की लागत से बनेगा धमतरी का हाईटेक बस स्टैंड, टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में – विजय मोटवानी



धमतरी(प्रखर)लंबे समय से धमतरी में आधुनिक बस स्टैंड की मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। करीब 18 करोड़ रुपए की लागत से अर्जनी क्षेत्र में 5 एकड़ जमीन पर हाईटेक बस स्टैंड बनने जा रहा है, जिसका 3D डिज़ाइन भी तैयार कर लिया गया है। यह बस स्टैंड न केवल शहर की खूबसूरती को निखारेगा, बल्कि यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस परियोजना को लेकर शहरवासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है गौरतलब है  कि यह बस स्टैंड सीसीटीवी, वाइड स्क्रीन, एसी वेटिंग हॉल, महिला एवं पुरुष रेस्ट रूम, ई-रिक्शा स्टॉपेज और पार्किंग जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इसके साथ ही यहां स्थानीय उत्पादों के लिए मिनी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान स्थानीय पहचान और सुविधाएं दोनों मिल सकें।नगर निगम धमतरी के पीडब्ल्यूडी सभापति विजय मोटवानी ने बताया कि  माहापौर जी का आभार धमतरी के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है। वर्षों से लोगों की मांग थी कि शहर में एक नया, बड़ा और हाईटेक बस स्टैंड बने। पुराना बस स्टैंड अब क्षमता से कहीं अधिक भार झेल रहा है और यातायात व्यवस्था भी बाधित होती है। इसलिए नई जगह पर इसे बसाने का निर्णय लिया गया। फिलहाल परियोजना टेंडर प्रक्रिया में है और अगले 2 से 3 दिनों में टेंडर खुलने वाला है। इसके बाद निर्माण कार्य की शुरुआत होगी मोटवानी ने आगे बताया कि  नगर निगम प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने की तैयारी में जुटे हैं। निर्माण के बाद यह बस स्टैंड धमतरी की पहचान बनेगा और प्रदेश के अन्य शहरों के लिए भी मिसाल पेश करेगा। उन्होंने कहा कि नई बिल्डिंग को मजबूती के साथ डिज़ाइन किया गया है, ताकि आने वाले दशकों तक किसी बड़े पुनर्निर्माण की आवश्यकता न पड़े।धमतरी से रोजाना 250 से अधिक बसें गुजरती हैं, जो रायपुर, कांकेर, नगरी, दुर्ग, बालोद और अन्य जिलों से जुड़ी हुई हैं। मौजूदा बस स्टैंड में जगह की कमी और बढ़ते ट्रैफिक के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, शहर के बीचोबीच स्थित पुराने बस स्टैंड से धूल, ध्वनि और यातायात अव्यवस्था की शिकायतें लगातार आती रही हैं।विजय मोटवानी ने बताया कि नए बस स्टैंड से न केवल धमतरी का यातायात सुगम होगा बल्कि शहर के मध्य क्षेत्र में भीड़भाड़ कम होगी। इसके साथ ही स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे, क्योंकि निर्माण के दौरान और बाद में बस स्टैंड के रखरखाव व संचालन में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि बस स्टैंड निर्माण के लिए जो 5 एकड़ भूमि निर्धारित की गई है, वहां पहले से सभी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं — सड़क कनेक्टिविटी, ड्रेनेज सिस्टम और बिजली व्यवस्था को ध्यान में रखकर प्लान तैयार किया गया है।मोटवानी ने शहरवासियों से अपील की कि वे इस परियोजना को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण रखें क्योंकि यह धमतरी को नए विकास अध्याय की ओर ले जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि एक बार निर्माण कार्य शुरू हो जाने के बाद नगर निगम तय समयसीमा में बस स्टैंड जनता को समर्पित करेगा।धमतरी का यह हाईटेक बस स्टैंड न केवल यात्रा की सुविधा बढ़ाएगा बल्कि शहर के विकास की नई दिशा तय करेगा।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button