बठेना हरफतराई नहर बाईपास की निविदा अंतिम प्रक्रिया की ओर

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, महापौर रामू रोहरा को लोगों ने दिया कोटिशः धन्यवाद
अधारी नवागांव वार्ड, हरफतराई,डोड़की,शंकरदाह समेत अनेक गाँव के लोगों को मिलेगी राहत
धमतरी(प्रखर) एक जमाने में जो सपना लगता था वह हकीकत में बदलने जा रहा है, जी हां महापौर रामू रोहरा के अथक प्रयास से उस मार्ग का कायाकल्प होने वाला है जिसका बेसब्री से इंतजार लोगों को कई दशकों से था। जरा सोचिए आप रायपुर की ओर से आ रहे हैं बठेना चौक पहुंचे हैं और अचानक आपको किसी काम के सिलसिले में हरफतराई होते हुए ग्राम कंडेल जाना है कैसे करूं? तो यह अब हो गईं कल की बात, महापौर रामू रोहरा पर धमतरी नगर निगम और विधानसभा क्षेत्र सहित जिले भर के लोगों ने जो विश्वास जताया है उसे कायम रखते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बठेना नहर से होते हुए अधारी नवागांव वार्ड, हरफतराई तक पहुंचने वाले नहर बाईपास को हरी झंडी दे दी है। महापौर रामू रोहरा जी ने फिर एक सौगात दिवाली के बाद लोगों को भेंट की है जिसका टेंडर अब अंतिम चरण में है। कुल मिलाकर धमतरी के विकास का सपना देखने वालों के लिए महापौर रामू रोरा अलादीन का चिराग साबित हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि विकास की रफ्तार इसी गति से चलती रही तो वह दिन दूर नहीं जब धमतरी नगर निगम और धमतरी जिला जो वर्षों से विकास की बाट जोहते हुए थक गया था उसका आमूलचूल कायाकल्प होकर रहेगा। अधारी नवागांव वार्ड के पार्षद तल्लीनपुरी गोस्वामी ने कहा कि जनता का भरोसा खाली नहीं जाएगा, बड़े नहर बाईपास बनने से ट्रैफिक का लोड सिहावा रोड पर कम होगा, लोगों को घुमावदार फेरा से राहत मिलेगी। विकास को लेकर वार्ड पार्षद श्री गोस्वामी का कहना है कि लोग थोड़ा सब्र रखें अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और बधाई है।



