कृषि थोक सब्जी मण्डी श्यामतराई का होगा कायाकल्प – महापौर रामू रोहरा ने उच्च अधिकारियों के साथ की चर्चा

धमतरी(प्रखर)नगर की सबसे बड़ी कृषि थोक सब्जी मण्डी श्यामतराई में अब शीघ्र ही बड़े पैमाने पर विकास कार्य शुरू होंगे। मण्डी की व्यवस्था और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महापौर रामू रोहरा ने आज सब्जी मण्डी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संपूर्ण परिसर का जायजा लिया।
बैठक के दौरान महापौर ने रोड निर्माण, शेड निर्माण, जल निकासी व्यवस्था एवं स्वच्छता प्रबंधन जैसे प्रमुख कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी निर्माण एवं सुधार कार्यों को अतिशीघ्र और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए, ताकि किसानों और व्यापारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।महापौर ने किसान को हो रही परेशानी का नज़दीक से देखा
महापौर श्री रोहरा ने कहा —
“श्यामतराई मण्डी धमतरी की आर्थिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है। यहां की सुविधाएं बेहतर होंगी तो किसानों और व्यापारियों दोनों को लाभ मिलेगा। हमारा लक्ष्य है कि मण्डी परिसर स्वच्छ, सुव्यवस्थित और आधुनिक स्वरूप में विकसित हो।”
उन्होंने आगे कहा कि मण्डी का कायाकल्प होने से ग्रामीण अंचलों से आने वाले किसानों को अपनी उपज बेचने में सुविधा मिलेगी, वहीं नागरिकों को भी ताजी सब्जियाँ एवं फल सुगमता से उपलब्ध हो सकेंगे।
मण्डी पदाधिकारियों ने भी रामू रोहरा द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि नवनिर्मित व्यवस्था से व्यापारिक गतिविधियाँ और अधिक सुचारू होंगी।



