छत्तीसगढ़ महतारी पर हमला सिर्फ एक मूर्ति पर नहीं, हमारी अस्मिता,संस्कृति और स्वाभिमांन पर वार है– सुमन मेश्राम

जब मां समान प्रतीक पर हमला होता है,तो सिर्फ पत्थर नहीं टूटता–जनता का भरोसा टूटा है
राज्योत्सव से पहले राजधानी रायपुर ने ऐसी घृणित घटना ने बीजेपी सरकार की कानून–व्यवस्था की पोल खोल दी है
धमतरी– प्रदेश की राजधानी रायपुर में राज्योत्सव के पूर्व छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा को तोड़ने की जानकारी हुई जिसपर कांग्रेस पार्षद सुमन मेश्राम ने कड़े शब्दों में विरोध करते हुए कहा है यह छत्तीसगढ़ महतारी पर हमला सिर्फ एक मूर्ति पर नहीं,हमारी अस्मिता,संस्कृति और स्वाभिमान पर वार है हम एक नवंबर को राज्य निर्माण के रजत जयंती के रूप में राज्योत्सव मनाने जा रहे है वहीं छ ग़ के राजधानी रायपुर में ऐसी घृणित घटना सामने आ रही है जब मां समान प्रतीक पर हमला होता है तो सिर्फ पत्थर नहीं टूटता जनता का का भरोसा टूटता है ।
राज्योत्सव से पहले राजधानी रायपुर में ऐसी घृणित घटना ने बीजेपी सरकार की कानून–व्यवस्था की पोल खोल दी है विष्णु देव के सरकार में छ ग़ महतारी की प्रतिमा सुरक्षित नहीं तो आम जन मानस का क्या हाल होगा दोषियों की गिरफ्तारी न होना अक्षम शासन की निशानी है श्रीमती मेश्राम ने दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है ।



