भारतीय संस्कृति में गाय को माता का दर्जा, यह केवल धार्मिक प्रतीक नहीं बल्कि प्रकृति और मानवता के बीच संतुलन की प्रतीक है : रंजना साहू

ग्राम डांगीमाचा स्थित आशा गौ सेवा केन्द्र गौशाला में गोपाष्टमी पर्व का हुआ भव्य आयोजन, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना डीपेन्द्र साहू हुई शामिल, गौमाता की पूजा-अर्चना कर लिए आशीर्वाद लिया
धमतरी- ग्राम डांगीमाचा स्थित आशा गौ सेवा केन्द्र गौशाला में गुरुवार को गोपाष्टमी पर्व बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू उपस्थित रहीं। श्रीमती रंजना साहू ने गौशाला पहुंचकर गौमाता की विधिवत पूजा-अर्चना की और उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ आरती में भाग लिया। उन्होंने कहा कि गौमाता भारतीय संस्कृति, कृषि और अर्थव्यवस्था की आधारशिला हैं, भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था सदैव गौ आधारित रही है, इसलिए गौसंवर्धन केवल धार्मिक कर्तव्य नहीं, बल्कि सामाजिक और आर्थिक दायित्व भी है। अपने उद्बोधन में श्रीमती साहू ने कहा कि हमारी संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया गया है, यह केवल धार्मिक प्रतीक नहीं बल्कि प्रकृति और मानवता के बीच संतुलन की प्रतीक है, गौसेवा से आत्मिक शांति, सामाजिक एकता और पर्यावरण संरक्षण तीनों का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार गौसंरक्षण और ग्रामीण विकास को समर्पित है। श्रीमती साहू ने महिलाओं से आग्रह किया कि वे भी गौसेवा और स्वच्छता अभियान से जुड़ें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को संस्कार और संवेदना से जोड़ने वाला समाज निर्मित हो सके। श्रीमती रंजना साहू ने गौशाला संचालिका श्रीमती गोदावरी साहू को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनका यह प्रयास ग्रामीण समाज में सेवा और समर्पण की प्रेरणा बन रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, गौभक्त एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। गौशाला परिसर “गौमाता की जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री श्री हेमंत चंद्राकर ने कहा कि गौसेवा हमारे संस्कार और संस्कृति का जीवंत प्रतीक है, भाजपा सरकार गौसंवर्धन और संरक्षण हेतु कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया कि वे गौसेवा में सहयोग देकर सनातन परंपराओं को जीवित रखें। वहीं रांवा मंडल भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री भेष कुमार साहू ने कहा कि गौसेवा से व्यक्ति का चरित्र और समाज की चेतना दोनों मजबूत होती हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे गौसंरक्षण को जनआंदोलन बनाएं और भारतीय संस्कृति के संवाहक बनें। कार्यक्रम के अंत में गौमाता को विशेष प्रसाद अर्पित किया गया तथा उपस्थित श्रद्धालुओं को गौचरण प्रसाद वितरित किया गया।



