छत्तीसगढ़

कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी और लौहपुरुष सरदार पटेल को किया याद


धमतरी (प्रखर) शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पूण्यतिथि को बलिदान दिवस व स्वतन्त्र भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को अखण्डता दिवस के रूप में मनाकर उन्हें याद किया गया व श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए. इस अवसर पर प्रातः 11 बजे समस्त कांग्रेस पदाधिकारियो व कार्यकर्त्तागण द्वारा इंदिरा गांधी चौक (अर्जुनी चौक) में दोनों दिवंगत नेताओं के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धाजंली दी गयी. तत्पश्चात कांग्रेसजनों ने राष्ट्रहित में दिए गए इनके बलिदान और योगदान को याद करते हुए कहा की भारत के पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी ने 31 अक्टूबर 1984 को देश की एकता एवं अखण्डता के लिये अपना महान बलिदान दिया। इतिहास में शायद ही, अकेला ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो देश के भाग्य से इतना अधिक जुडा रहा हो। वह भारत के आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की प्रतीक थी, उनके व्यक्तित्व का लोहा पूरा विश्व मानता था। अपनी मृत्यु से केवल एक दिन पूर्व उन्होंने यह उद्‌गार व्यक्त किये थे *”यदि मैं राष्ट्र की सेवा करते हुए मर भी जाऊँ तो मुझे गर्व होगा। मुझे विश्वास है कि, मेरे खून की प्रत्येक बूंद इस राष्ट्र की विकास एवं समृध्दि में सहायक होगी”* प्रतिवर्ष भारत की इस महान सुपुत्री के बलिदान दिवस पर देश की जनता एकता, अखण्डता, सुदृढ़ता और प्रगति के लिए उनके कार्यों के प्रति अपना सम्मान और आभार व्यक्त करते है। आगे कहा की सरदार पटेल ने कड़े निर्णय कर देश को एकता में पिरोने का काम किया। भाजपा, जिसके पास कोई राष्ट्रीय नायक नहीं है, जी जान से सरदार पटेल जी की विरासत को अपना बताने की कोशिशों में जुटी हुई है। पटेल जी के आदर्शों पर चलकर ही देश और समाज को तरक्की पर ले जाया जा सकता है। उन्होंने देश की आजादी में जो योगदान दिया है, वह अतुलनीय है। इस दौरान विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, पूर्व महापौर विजय देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय प्रकाश जैन, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन, शहर महिला अध्यक्ष शास्त्री सोनवानी, गजानंद रजक, चन्द्रहास साहू, ज्ञानचंद सिन्हा, श्रवण साहू राकेश मौर्या, प्रमोद कुंजाम, आशुतोष खरे, देवेन्द्र देवांगन, विजेंद्र रामटेके, सबीना खान, वातंजलि गोस्वामी, अविनाश मरोठे, राजेश पवार, सूरज पासवान, धर्मेन्द्र पटेल, जगमोहन ध्रुव, अजय सिन्हा, श्याम लाल देवांगन, अरविन्द साहू, लक्की साहू, रुद्रा साहू, मानिक साहू, सुनील सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button