छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ का रजत जयंती वर्ष में प्रवेश, कल राजधानी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रदेशवासियों को मिलेगी बड़ी सौगात

पीएम मोदी नवा रायपुर में विधानसभा भवन का करेंगे उद्घाटन
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें रजत जयंती वर्ष में आयोजित राज्योत्सव 2025 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 1 नवंबर को रायपुर आ रहे हैं। पीएम मोदी कल लगातार विभिन्न कायक्रमों में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 1 नवंबर को सुबह 9:40 रायपुर एयरपोर्ट आयेंगे।

पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
पीएम मोदी आगमन पर सबसे पहले नवा रायपुर स्थित सत्य साईं अस्पताल आएंगे। यहाँ वे बच्चों से मुलाकात करेंगे। सुबह 10 से 10:35 तक सत्य साईं हॉस्पिटल में होने वाले कार्यक्रम में 2500 बच्चों से मिलेंगे, उनसे बात करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 10:45 से 11:30 बजे तक ब्रम्ह कुमारी के समारोह में शामिल होंगे। यहाँ वे शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी 11:45 से 12:10 बजे तक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा अनावरण करेंगे।

अटल जी की प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम मोदी नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन आएंगे। यहाँ दोपहर 12:15 से 1:15 बजे तक नए विधानसभा भवन उद्घाटन करेंगे। बता दें कि सीएम साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह सहित सभी मंत्री, विधायक और अन्य अतिथि गण मौजूद रहेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके लिए ओम बिरला दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास शुक्रवार को राजधानी रायपुर पहुँच जायेंगे। वे 31 अक्टूबर शुक्रवार की रात 8.10 बजे नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे। विमानतल से सीधे राजभवन जाएंगे और रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे। कल एक नवंबर शनिवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे।

पीएम मोदी दोपहर 1:30 से 2:15 को ट्राइबल म्यूजियम का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री 2:30 से 4:00 बजे तक राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी के शेड्यूल में लंच का कोई समय तय नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि एक जगह से दूसरी जगह जाते समय लंच गाड़ी में भी हो सकता है।

5 दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

नवा रायपुर के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वाणिज्य एवं व्यापार परिसर में बनाये गए मुख्यमंच से सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ऐश्वर्या पंडित,पीसी लाल यादव, आरू साहू, दुष्यंत हरमुख, निर्मला ठाकुर के टैलेंट से शुरुआत होगी। शाम 8 बजे राष्ट्रीय कलाकार हंशराज रघुवंशी की प्रस्तुति होगी। 2 नवम्बर को सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक आदित्य नारायण प्रमुख आकर्षण के केन्द्र होंगे। उनके द्वारा गीतों की प्रस्तुति रात्रि 9 बजे से दी जाएगी। इस दिन सांस्कृति कार्यक्रमों की शुरूआत शाम 6.30 बजे से होगी। सबसे पहले सुनील तिवारी, जय नायर चिन्हारी द गर्ल बैंड, पद्म डोमार सिंह कंवर नाचा दल का कार्यक्रम होगा। 3 नवम्बर को पार्श्व गायिका भूमि त्रिवेदी रात्रि 9 बजे से प्रस्तुति देंगी। इस दिन सांस्कृति संध्या में शाम 6 बजे से पद्म उषा बारले पण्डवानी, राकेश शर्मा सूफी-भजन गायन, कुलेश्वर ताम्रकार लोकमंच की प्रस्तुति होगी तथा 4 नवंबर को रात्रि 9 बजे पार्श्व गायक अंकित तिवारी प्रस्तुति देंगे। इस दिन शाम 6 बजे कला केन्द्र रायपुर बैण्ड, रेखा देवार की लोकगीत, प्रकाश अवस्थी की प्रस्तुति होगी। इसी प्रकार 5 नवंबर को रात्रि 9 बजे पार्श्व गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे। सांस्कृतिक संध्या में शाम 6 बजे से मती पूनम विराट तिवारी, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का कार्यक्रम होगा।

प्रदेशवासियों को सौगात देंगे पीएम मोदी : मंत्री केदार कश्यप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि यह हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है। छत्तीसगढ़ शिक्षा, समानता को लेकर आंदोलित रहता था। हम पिछड़े होने पर जाने जाते थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आभार है, जिन्होंने इस राज्य का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण को पच्चीस वर्ष पूरे हो रहे है। रजत जयंती के खास मौके पर देश के सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हो रहा है। इस दौरान वे प्रदेशवासियों को सौगात भी देंगे। पीएम मोदी से कांग्रेस के सवाल पूछे जाने पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि मोदी की गारंटी पर आमजनता नहीं सिर्फ कांग्रेसी प्रश्न उठा रहे है। लेकिन कांग्रेसियों पर जनता ने पहले ही प्रश्न खड़ा किया है। उन्हें हर चुनाव में उन्हें धूल चटाया है। आगे भी कांग्रेस की स्थिति ऐसे ही रहेगी।

Author Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button